Ranchi News : रामगढ़ में एनकाउंटर में मारे गये आलोक तुरी मामले की जांच करेगी सीआइडी
मामले में कुजू ओपी में पांच लोगों पर दर्ज किया गया था केस
रांची. रामगढ़ जिला के कुजू ओपी क्षेत्र में 11 जनवरी को एनकाउंटर में मारे गये टीपीसी उग्रवादी आलोक तुरी उर्फ आलोक से जुड़े मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. सीआइडी पुलिस से केस टेकओवर करने के बाद मामले में आगे अनुसंधान करेगी. अनुसंधान के दौरान साक्ष्य और गवाहों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि उग्रवादी संगठन से सात-आठ लोगों के कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा गांव शिबू टोला जाने के रास्ते में स्थित जंगल में एकत्र होने की सूचना पर पुलिस ने अभियान शुरू किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसके बाद हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया था. जब पुलिस जंगल पहुंची, तब उग्रवादियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गयी. बाद में उग्रवादी पुलिस को भारी पड़ता देख पीछे भागने लगे. फायरिंग बंद होने के बाद सर्च अभियान के दौरान एक उग्रवादी आकाश करमाली को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही एक उग्रवादी का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान आकाश करमाली ने आलोक तुरी के रूप में की थी. आकाश ने गिरफ्तारी के बाद अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह भी बताया था कि सीसीएल के कर्मी संतोष की हत्या लेवी नहीं देने के कारण की गयी थी. एनकाउंटर को लेकर कुजू ओपी में कुल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें आकाश करमाली, राहुल तुरी, विकास गंझू, अर्जुन करमाली और एक अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है