Carrom : एससीसीएल-कोठाकुडम विजेता, एमसीएल संबलपुर उप-विजेता
सीएमपीडीआइ के निदेशक अजय कुमार ने विजेता व उप-विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया
रांची. कोल इंडिया अंतर कंपनी कैरम का खिताब सिंगरैनी कोिलयरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल)-कोठाकुडम ने जीत लिया. वहीं, एमसीएल-संबलपुर की टीम उप विजेता रही. ओपन सिंगल्स में एमसीसीएल के आर श्रुजन राव ने सीएमपीडीआइ, रांची के सोनू पांडे को, जबकि ओपन डबल्स ने सीएमपीडीआइ के सोनू पांडे व बी राजू की जोड़ी ने एससीसीएल के ओ मल्लेश व बी श्रीनिवास की जोड़ी को हरा कर खिताब जीता. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआइ के निदेशक अजय कुमार ने विजेता व उप-विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मुख्यालय के महाप्रबंधक संजय कडंबार के अलावा मुख्यालय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, श्रमिक प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है