सीआईपी कांके के 106वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे देश-विदेश के 150 डॉक्टर, दिखेगा जी-20 कनेक्शन
झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित प्रसिद्ध अस्पताल केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) बुधवार (17 मई 2023) को 105 साल का हो जायेगा और 106वें वर्ष में प्रवेश कर जायेगा. इस अवसर पर सीआईपी कांके के परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित प्रसिद्ध अस्पताल केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) बुधवार (17 मई 2023) को 105 साल का हो जायेगा और 106वें वर्ष में प्रवेश कर जायेगा. इस अवसर पर सीआईपी कांके के परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अमृतकाल में भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसलिए इस बार के कार्यक्रमों को ग्लोबलाइजेशन के साथ जोड़ा गया है.
सीएमई का विषय ‘मानसिक स्वास्थ्य और ग्लोबलाइजेशन’
इस अवसर पर एक सीएमई का आयोजन होगा, जिसका विषय मानसिक स्वास्थ्य और ग्लोबलाइजेशन (ग्लोबलाइजेशन एंड मेंटल हेल्थ : मार्चिंग थ्रू द जी-20 लीडरशिप ईयर’ है. सुबह 11:30 बजे डॉ संजय कुमार मुंडा ‘मेंटल हेल्थ ऑफ मार्जिनलाइज्ड कम्युनिटी इन इरा ऑफ ग्लोबलाइजेशन’ विषय पर वक्तव्य देंगे. वहीं डॉ निखिल नायर ‘एलजीबीटीक्यू एंड मेंटल हेल्थ : फ्रॉम ग्लोबल टू लोकल’ विषय पर जानकारी देंगे.
इन विषयों पर होगी चर्चा
माता और शिशु के बीच भावनात्मक संबंधों के लिए भारत कितना तैयार है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगी मालविका पारख. उनका विषय होगा, ‘ग्लोबल ट्रेंड्स इन मदर-बेबी मेंटल वेल बीइंग : इज इंडिया प्रिपेयर्ड’. पहले सत्र की अध्यक्षता डॉ डी राम और डॉ बी दास करेंगे. वहीं, एक और सत्र होगा, जिसमें डॉ पूजा शर्मा और डॉ चंद्रमौली रॉय ‘एंडोक्सीफेन : फ्रॉम कॉर्टेक् टू क्लिनिक’ पर अपनी बात रखेंगे. इस सत्र की अध्यक्षता डॉ बी दास के साथ डॉ निशांत गोयल करेंगे.
सीआईपी बुलेटिन 2023 और एलुमनाई न्यूजलेटर 2023 की लांचिंग
लंच के बाद सीआईपी एलुमनाई मीट और एजीबी मीटिंग होगी. इससे पहले ‘सीआईपी बुलेटिन 2023’ और ‘एलुमनाई न्यूजलेटर 2023’ का लोकार्पण किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो (डॉ) अजित कुमार सिन्हा औ विशिष्ट अतिथि आईआईएम रांची के डायरेक्ट प्रो (डॉ) दीपक श्रीवास्तव होंगे.
150 मानसिक रोग प्रोफेशनल होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब 150 मानसिक रोग प्रोफेशनल्स शामिल होंगे. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर, छात्र एवं कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम से पहले अस्पताल के मरीजों एवं प्रशिक्षुओं की ओर से सीआईपी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.