Ranchi News : आत्महत्या रोकथाम दिवस पर सीआइपी कर्मियों ने निकाली रैली

Ranchi News : आत्महत्या रोकथाम दिवस के दिन सीआइपी कर्मियों ने रैली निकाली. कर्मी संस्थान परिसर से कांके चौक तक गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 12:17 AM
an image

रांची. आत्महत्या रोकथाम दिवस के दिन सीआइपी कर्मियों ने रैली निकाली. कर्मी संस्थान परिसर से कांके चौक तक गये. कर्मियों ने इस वर्ष की थीम की जानकारी लोगों को दी. इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन ने थीम – आत्महत्या की कहानी बदलें रखा है. संस्थान के बाल एवं किशोर मनोरोग केंद्र (सीसीएपी) में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपने विचार और प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. अभिभावकों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

नुक्कड़ नाटक का मंचन

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ. क्लीनिकल साइकोलॉजी विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, आत्महत्या की रोकथाम और संकट हस्तक्षेप पर परिचर्चा का आयोजन किया. ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर विभाग ने संत जोसेफ स्कूल में नशे की लत आत्महत्या पर व्याख्यान का आयोजन किया. मौके पर डॉ संजय कुमार मुंडा, डॉ निशांत गोयल, डॉ नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version