Sarkari Naukri: नौकरी के लिए टेस्ट देने आये अभ्यर्थियों का केंद्र पर हंगामा, CIP ने रद्द की परीक्षा, ये है वजह

सीआईपी रांची के डायरेक्टर प्रो (डॉ) बासुदेव दास ने प्रभात खबर से बातचीत में परीक्षा को रद्द किये जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 1,045 लोगों ने आवेदन किया था. कितने अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है.

By Mithilesh Jha | February 5, 2023 1:08 PM

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियैट्री रांची (CIP Ranchi) ने ग्रुप सी और ग्रुड डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित आज की परीक्षा को रद्द कर दिया है. सीआईपी की ओर से परीक्षा केंद्र पर एक सूचना चस्पा किया गया है, जिसमें कहा गया है कि तकनीकी कारणों से विभिन्न पदों के लिए आयोजित कम्प्यूटर आधारित टेस्ट को रद्द किया जाता है. इस पर सेंटर सुपरवाइजर विकास कुमार, सेंटर ऑब्जर्वर डॉ सुरेंद्र पालिवाल और सेंटर ऑब्जर्वर डॉ अविनाश शर्मा के हस्ताक्षर हैं.

सीआईपी में नौकरी के लिए परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों का हंगामा

सीआईपी रांची में नियुक्ति के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभन्न पदों पर भर्ती के लिए रांची के बूटी मोड़ के पास स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के पास शिवा इन्फोटेक में सीबीटी टेस्ट (Computer Based Test) देने के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे. इस दौरान तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का पूरा समय नहीं मिल पाया. इससे अभ्यर्थी नाराज हो गये और उन्होंने परीक्षा केंद्र में हंगामा कर दिया.

परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों को शिवा इन्फोटेक ने बाहर निकाला

परीक्षा केंद्र के ऑब्जर्वर और सीआईपी के डॉक्टर अविनाश शर्मा परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. अभ्यर्थियों से बात की. अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि अंदर उन्हें कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बाद अभ्यर्थियों की मांग पर ऑब्जर्वर ने परीक्षा रद्द करने का नोटिस शिवा इन्फोटेक के बाहर चस्पा करवा दिया. इससे पहले, शिवा इन्फोटेक ने अपने सभी सिस्टम बंद कर दिये. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया.

Also Read: पंकज मिश्रा को रिम्स से सीआईपी में शिफ्ट किया गया, 1000 करोड़ के मनी लाउंडरिंग केस में हुई है गिरफ्तारी

सीआईपी रांची के डायरेक्टर ने परीक्षा रद्द करने की पुष्टि की

बाद में परीक्षा केंद्र के बाहर इस इम्तहान को रद्द करने का नोटिस चस्पा कर दिया गया. सीआईपी रांची के डायरेक्टर प्रो (डॉ) बासुदेव दास ने प्रभात खबर से बातचीत में परीक्षा को रद्द किये जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 1,045 लोगों ने आवेदन किया था. कितने अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि आगे की जानकारी सीआईपी की वेबसाइट पर दी जायेगी.

परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थी

परीक्षा देने के लिए आये अभ्यर्थियों ने मांग की है कि देश के अलग-अलग हिस्से से लोग रांची पहुंचे थे. हमारी परीक्षा रद्द करने की घोषणा ऑब्जर्वर ने की है. लेकिन, उनकी मांग है कि सीआईपी रांची में भर्ती के लिए जहां भी परीक्षा हो रही है, सभी को रद्द किया जाना चाहिए. एक अभ्यर्थी ने दावा किया कि शिवा इन्फोटेक के पास में स्थित कुशवाहा कॉम्प्लेक्स में ऑनलाइन परीक्षा जारी है.

Next Article

Exit mobile version