10वीं में रांची के उत्कर्ष, आद्या व श्रीया समेत पांच स्टेट टॉपर

सीआइएससीइ बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 12:45 AM

रांची. सीआइएससीइ बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें झारखंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बोर्ड की ओर से जारी आंकड़े में राज्य से 10वीं में 99.28% विद्यार्थी और 12वीं के तीनों संकाय में 97.91% विद्यार्थी सफल हुए हैं. 10वीं और 12वीं के परिणाम में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी है. 10वीं में जहां 99.38% छात्राएं सफल हुई, वहीं, 12वीं में 98.60% छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. जबकि, 10वीं में 99.18% और 12वीं के तीनों संकाय में 97.23% छात्र सफल रहे. राज्यभर के विभिन्न सीआइएससीइ स्कूलों से 10वीं में कुल 15469 और 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय से 4925 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. टॉप फाइव की सूची में 19 विद्यार्थियों ने बनायी जगह : इस वर्ष आइसीएसइ 10वीं के रिजल्ट में 19 विद्यार्थियों ने झारखंड टॉप फाइव की सूची में जगह बनायी है. इसमें 10 छात्राएं और नौ छात्र शामिल हैं. स्टेट टॉपर की सूची में 99.6% अंक हासिल कर पांच विद्यार्थियों- उत्कर्ष वैभव, आद्या श्री, श्रीया गाखर, केशव मित्तल और प्रियांशु कुंडू ने संयुक्त रूप से अपनी जगह बनायी है. इसमें रांची के तीन और धनबाद व जमशेदपुर के एक-एक विद्यार्थी शामिल हैं. 12वीं में जमशेदपुर के विद्यार्थी झारखंड टॉपर : सीआइएससीइ 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. इसमें राज्यभर के विभिन्न स्कूलों से तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में कुल 4925 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. तीनों संकाय में 97.91% विद्यार्थी सफल हुए. 12वीं साइंस और आर्ट्स के टॉपरों में छात्राओं व कॉमर्स में छात्रों ने बाजी मारी है. परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थियों में से 98.6% छात्राएं और 97.23% छात्र सफल रहे. 12वीं के तीनों संकाय के स्टेट टॉपर जमशेदपुर के रहनेवाले हैं. साइंस संकाय में अनंतिका प्रसाद 99% अंक के साथ स्टेट टॉपर बनी है. वहीं, कॉमर्स में भी 99% अंक हासिल कर राघव अग्रवाल और आर्ट्स संकाय में 98% अंक के साथ प्रेयस्ता बिमल स्टेट टॉपर बनी है. वहीं, स्टेट साइंस टॉप फाइव की सूची में कुल सात विद्यार्थी जगह बनाने में सफल हुए, इसमें चार छात्राएं व तीन छात्र शामिल हैं. जबकि, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के स्टेट टॉप फाइव में कुल 10 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इसमें सात छात्राएं और तीन छात्र शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version