रांची. सीआइएससीइ के तत्वावधान में गुरुवार से बिशप हार्टमन अकादमी आरा गेट में पांचवीं जोनल चेस प्रतियोगिता शुरू हुई. दो दिवसीय प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ओसवल्ड मार्था और उप प्रधानाचार्य फादर ज्योति प्रकाश ने किया. पहले दिन अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के छह राउंड खेले जा चुके हैं. शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन होगा. प्रतियोगिता में शीर्ष पांच स्थान पर रहनेवाले प्रतिभागियों का चयन रीजनल चेस चैंपियनशिप के लिए किया जायेगा. प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों के 22 विद्यालयों के 216 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले उदघाटन के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य पेश किया. प्रतियोगिता के संचालन में असीत चौधरी, नीरज कुमार मिश्रा, हिमांशु चक्रवर्ती, दारूनाथ चटर्जी, सुचेता चक्रवर्ती व सुचरिता चक्रवर्ती का योगदान है. यह जानकारी विद्यालय की फिजिकल एजुकेशन टीचर मृदुला बारला ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है