रांची : सीटू ने झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन के बैनर तले निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण की प्रक्रिया सरल करने, पेंशन, छात्रवृति, ईलाज की व्यवस्था आदि 14 सूत्री मांगों को लेकर श्रम विभाग कार्यालय पर निर्माण श्रमिकों ने जुझारू प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पूर्व श्रीकृष्ण सिंह पार्क डोरंडा से जुलूस निकाला गया. जिसका नेतृत्व सीटू झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष भवन सिंह, निर्माण कामगार यूनियन के राज्य महामंत्री संजय पासवान, अध्यक्ष अमर उरांव, सुखनाथ लोहरा, प्रतीक मिश्रा व महेश मुंडा ने किया.
प्रदर्शन के माध्यम से श्रमयुक्त सह अध्यक्ष, भवन एवं अन्य सन्नीकार कर्मकार कल्याण बोर्ड को चौदह सूत्री मांग पत्र सौंपा और वार्ता किया. जिसमें निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण की प्रक्रिया सरल करने, बीओसीडब्लू में निबंधित लाभुकों के बंद लाभ अविलंब चालू करने, 60 वर्ष उम्र पूरा करने वाले निबंधित श्रमिकों को स्वीकृत बकाया पेंशन राशि का भुगतान करने, निबंधित श्रमिकों को मृत्यु के उपरांत मिलने वाले लाभ अंत्येष्टि सहायता योजना, मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना, पारिवारिक पेंशन सहायता योजना का लंबित आवेदन का निष्पादन करने, निबंधित श्रमिकों के वार्षिक अंशदान की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए तीन वर्ष तक का अंशदान एक बार लेने और नवीकरण अंशदान की राशि को लेकर पुनः लेबर कार्ड को बहाल करने,
Also Read: रांची़ : सीटू मजदूरों की बेरोजगारी को लेकर करेगा आंदोलन
श्रमिक मित्रों को न्युनतम मजदूरी, ईएसआई एवं पीएफ आदि समाजिक सुरक्षा लाभ देने व यात्रा एवं परिवहन भत्ता देने, प्रत्येक माह में श्रमिक मित्रों द्वारा किये गए कार्यों पर मिलने वाले इंशेंटिव का भुगतान अविलंब करने, साइकिल व सिलाई मशीन सहायता योजना में महिलाओं के उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करने, पूर्व से ऑफलाइन द्वारा निबंधित श्रमिकों का लाभ ऑफलाइन के माध्यम से देने,
श्रमिकों को लाभ देने में गैर जरूरी दस्तावेज जैसे ई श्रम, मानधन कार्ड इत्यादि नहीं लेने, ऑफलाइन माध्यम से निबंधित श्रमिकों को पूर्व की भांति लाभ देना सुनिश्चित करने की मांग शामिल है. कार्यक्रम में भीम दास, धज्जू महतो, माही महतो, गुड़िया देवी, विकास सिंह, संतोष रजवार, आशा उरांव, आदि शामिल रहे.