Loading election data...

City Bus Fare In Jharkhand : शहर की यात्रा करने में होगी आपकी जेब ढीली, सिटी बसों का किराया डेढ़ से दोगुना बढ़ाने की तैयारी में नगर निगम

झारखंड के सिटी बस में यात्रा करना आब आपके लिए महंगा साबित होने वाला है क्यों कि 21 जनवरी को निगम बोर्ड की होनेवाली बैठक में किराया वृद्धि का प्रस्ताव रखा जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2021 12:23 PM
an image

City Bus Fare In Jharkhand, City bus fare in ranchi, रांची : राजधानी में अब सिटी बसों में सफर करना महंगा होगा. 21 जनवरी को निगम बोर्ड की होनेवाली बैठक में किराया वृद्धि का प्रस्ताव रखा जायेगा. मंजूरी मिलने के बाद इसे पूरे शहर में लागू कर दिया जायेगा. वर्तमान में सिटी बसों का संचालन दो रूटों पर हो रहा है. इसमें एक रूट कचहरी चौक से मेन रोड होते हुए राजेंद्र चौक का है. फिलहाल इस रूट का किराया पांच रुपये है.

इसे बढ़ा कर अब 10 रुपये करने की तैयारी है. वहीं कचहरी से खादगढ़ा होते हुए गोल चक्कर धुर्वा के लिए 20 रुपये किराया निर्धारित किया गया था. इसे बढ़ा कर 30 रुपये किये जाने की तैयारी है. सिटी बसों का न्यूनतम भाड़ा पांच रुपये है. झारखंड शिक्षा विभाग के द्वारा Jharkhand Sarkari School Chhutti List से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Eco Retreat Festival In Jharkhand : पर्यटकों को लुभायेगा इको रिट्रीट फेस्टिवल, जानें कब होगा इसका आयोजन और क्या होगी कार्यक्रम की खासियत
पार्किंग शुल्क भी बढ़ाने की तैयारी :

नगर निगम ने शहर में पार्किंग शुल्क बढ़ाने की भी तैयारी कर ली है. अभी दोपहिया वाहनों से पांच रुपये तीन घंटे के लिए वसूले जाते हैं. इसे बढ़ा कर 10 रुपये करने की तैयारी है. वहीं चारपहिया वाहनों से तीन घंटे के लिए 20 की जगह 30 रुपये लेने की तैयारी है.

हालांकि नयी व्यवस्था बहाल होने के बाद भी 10 मिनट के लिए फ्री पार्किंग की सुविधा बहाल रहेगी. नयी दर को निगम बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद पूरे शहर में लागू कर दिया जायेगा.

अभी 22 बसों का हो रहा परिचालन

नगर निगम वर्तमान में शहर में 22 सिटी बसों का संचालन निजी ऑपरेटर के माध्यम से करवा रहा है. अब निगम किराया बढ़ा कर अपनी सभी 51 सिटी बसों को शहर की सड़कों पर उतारने की तैयारी में है.

21 जनवरी को निगम बोर्ड की बैठक में किराया वृद्धि का रखा जायेगा प्रस्ताव

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version