Covid19 in Jharkhand : जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद रांची पुलिस का सिटी कंट्रोल रूम 5 दिन के लिए सील
झारखंड की राजधानी रांची के सिटी कंट्रोल रूम (सीसीआर) में एक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीसीआर को सील कर दिया गया है. सीसीआर के डीएसपी विकास कुमार ने शनिवार को बताया कि कंट्रोल रूम को 5 दिन के लिए सील किया गया है. अगले पांच दिन तक सिटी कंट्रोल रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी.
रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सिटी कंट्रोल रूम (सीसीआर) में एक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीसीआर को सील कर दिया गया है. सीसीआर के डीएसपी विकास कुमार ने शनिवार को बताया कि कंट्रोल रूम को 5 दिन के लिए सील किया गया है. अगले पांच दिन तक सिटी कंट्रोल रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान सीसीआर के परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जायेगा. विकास कुमार ने बताया कि सीसीआर में ही ट्रैफिक पुलिस का भी कार्यालय है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग ट्रैफिक चालान भरने के लिए इस परिसर में आते हैं. अगले 5 दिन तक चालान का पैसा भी लोग जमा नहीं कर पायेंगे.
झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में जून महीने तक कोरोना के बहुत कम मामले रह गये थे, लेकिन जुलाई में कोविड19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस वक्त राजधानी में 147 एक्टिव केस हैं, जो पूर्वी सिंहभूम के बाद सबसे ज्यादा है.
रांची में 31 मार्च, 2020 से 10 जुलाई, 2020 तक कुल 329 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 177 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों वाले इस जिला में कोरोना से संक्रमित प्रवासियों की संख्या बेहद कम है. यहां सिर्फ 29 प्रवासियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ज्ञात हो कि शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को रांची में एक साथ 25 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. इस दिन राज्य में कुल 156 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित लोग रांची के ही थे.
इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 21, पाकुड़ में 17, पश्चिमी सिंहभूम, चतरा एवं लोहरदगा में 14-14, हजारीबाग में 13, धनबाद एवं गढ़वा में 8-8, साहिबगंज एवं कोडरमा में 5-5, पलामू-गिरिडीह में 3-3, लातेहार एवं रामगढ़ में 2-2, दुमका एवं गोड्डा में 1-1 व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिला है.
Posted By : Mithilesh Jha