Ranchi news : एक घंटा की बारिश में शहर की सड़कें बनीं तालाब
शहर के कई गली-मोहल्लों में भी पानी जमा हो गया. नालियां जाम होने के कारण सड़कों पर बह रहा था पानी. इससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रांची. राजधानी में गुरुवार की शाम को लगभग एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई. बारिश से एक ओर जहां मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर शहर के कई गली-मोहल्लों और सड़कों पर पानी जमा हो गया. अधिकतर जगहों पर नाली जाम होने के कारण बारिश का पानी नाली से निकलकर सड़कों पर ही थम गया. इससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
काला पानी से लबालब हुआ सेवा सदन पथ
भारी बारिश के कारण सेवा सदन पथ काला पानी से लबालब हो गया था. इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल चेंबर के पदाधिकारियों के साथ यहां पहुंचे. सड़क की यह स्थिति देखकर आदित्य जायसवाल ने कहा कि नगर निगम ने पूरे शहर को नरक निगम में तब्दील कर दिया है. अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अगर सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो निगम कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
सर्कुलर रोड में सड़क धंसी
भारी बारिश के कारण सर्कुलर रोड में होटल लैंडमार्क के आगे सड़क धंस गयी. इसमें एक कार भी फंस गयी. इससे यहां काफी देर तक जाम लग गया. बाद में लोगों ने धक्का देकर कार को निकाला. मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि कुछ माह पहले ही यहां जुडको द्वारा सड़क खोद कर पाइपलाइन बिछायी गयी है. लेकिन, सड़क को बेहतर तरीके से रिस्टोर नहीं किया गया है. पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण यह सड़क खोखली हो गयी है. इसलिए यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
लाइन टैंक रोड में वाहन चलाना हो रहा था मुश्किल
भारी बारिश के कारण लाइन टैंक रोड में एक फीट तक बारिश का पानी जमा हो गया था. इस कारण वाहन चालकों को यहां से वाहन लेकर गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है