Ranchi News : शहर की सड़कें होंगी चौड़ी, गली-मोहल्लों की नालियां होंगी दुरुस्त

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने बनायी कार्य योजना

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:12 AM

रांची़ नये साल में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने कार्य योजना बनायी है. शहर को नये सिरे से विकसित करने की तैयारी है. मंगलवार को इसको लेकर अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में निगम के अधिकारियों, इंजीनियर और कर्मचारियों की बैठक हुई. संजय कुमार ने कहा कि निगम क्षेत्र को स्वच्छ व विकसित करना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा. वहीं, कार्यों के निष्पादन की समय सीमा भी निर्धारित की जायेगी, जिससे योजना को शीघ्र लागू किया जा सके. शहर को विकसित करने के लिए सड़कों की मरम्मत व चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके लिए 53 वार्डों के लिए गठित टीम स्थल निरीक्षण करेगी. इसके हिसाब से प्रतिवेदन तैयार किया जायेगा. प्रत्येक वार्ड में एक कनीय अभियंता, उस वार्ड के सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर,नगर प्रबंधक और नगर अभियान प्रबंधक होंगे. प्रमुख मार्ग, उसके पहुंच पथ व गली-मोहल्लों की सड़कों के साथ-साथ छोटी-बड़ी नालियों का पूर्ण विवरण तैयार किया जायेगा. इसी रिपोर्ट के आधार पर नयी योजना तैयार की जायेगी. प्रतिवेदन तीन दिनों के भीतर तैयार करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद राज्य सरकार से इसपर मंतव्य लिया जायेगा. बैठक में नये साल पर शहर में सफाई के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. वहीं, पार्क व पिकनिक स्पॉट की विशेष सफाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर निवेशक राम बदन सिंह के अलावा निगम के अधिकारी मौजूद थे. प्रमुख चौक-चौराहों व महापुरुषों की प्रतिमा की होगी सफाई : बैठक में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों की नियमित सफाई की योजना बनाने पर भी सहमति बनी. चौराहों की सड़कों की मरम्मत के बाद उसकी सफाई का प्लान तैयार किया जायेगा. वहीं, शहर में महापुरुषाें की लगायी गयी प्रतिमा की भी नियमित सफाई की जायेगी. डिवाइडर की सफाई का प्रारूप तैयार करने का भी निर्णय लिया गया. शहर को जाम मुक्त करने पर हुआ मंथन : शहर को जाम मुक्त करने पर काफी देर तक मंथन हुआ. इसके लिए नगर निवेशक शाखा और इंफोर्समेंट शाखा की संयुक्त टीम बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं, पार्किंग पुशिंग ड्राइव नियमित चलाने और अतिक्रमण करनेवालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version