Ranchi News : शहर के छठ घाट श्रद्धालुओं के लिए सजकर तैयार

Ranchi News :महापर्व छठ को लेकर शहर के छठ घाट सज-धज कर तैयार हैं. रंगीन रोशनी से नहाये छठ घाटों की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2024 12:34 AM

रांची. महापर्व छठ को लेकर शहर के छठ घाट सज-धज कर तैयार हैं. रंगीन रोशनी से नहाये छठ घाटों की खूबसूरती देखते ही बन रही है. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए स्थानीय पूजा समितियों और नगर निगम द्वारा पूरे छठ घाट पर आकर्षक लाइटिंग की गयी है. जगह-जगह तोरण द्वारों का निर्माण किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख छठ घाटों पर बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ यहां खतरे के निशान को दर्शाते हुए बैनर लगाये गये हैं.

लाइन टैंक तालाब सज कर तैयार

लाइन टैंक तालाब श्रद्धालुओं के लिए सज-धज कर तैयार है. स्थानीय पूजा समिति द्वारा यहां जगह-जगह तोरण द्वार का निर्माण किया गया है. तालाब के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की गयी है. रंगबिरंगी रोशनी से तालाब जगमगा रहा है. सुरक्षा केे दृष्टिकोण से यहां बैरिकेडिंग भी की गयी है.

कांके डैम में की गयी सजावट

छठ पर हजारों की संख्या में व्रती कांके डैम में अर्घ देने के लिए पहुंचते हैं. इस डैम की भी साज सजावट का काम बुधवार शाम तक पूरा कर लिया गया. निगमकर्मियों ने भी यहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ पानी में फिटकरी डाला. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां भी बैरिकेडिंग के साथ खतरे के निशान को दर्शाते हुए बैनर लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version