पिपरवार. हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल का बुधवार को बचरा ऑफिसर्स क्लब में नागरिक अभिनंदन किया गया. श्री जायसवाल ने कहा कि चुनाव अभियान की शुरुआत मैंने पिपरवार की धरती से की थी और आभार प्रकट भी यहीं से कर रहा हूं. पिपरवार तीन जिलों का सीमांत क्षेत्र है. जिसकी वजह से यहां विकास का काम नहीं हो पाया है. कहा कि यहां की समस्याओं को दूर कर आम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इससे पूर्व सिमरिया विधायक किशुन दास, राधेश्याम अग्रवाल, एसके चौधरी, रवींद्र कुमार सिंह, माधुरी देवी ने स्वागत भाषण दिया. भाजपा व बीएमएस कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से माला पहना कर व पुष्पगुच्छ देकर सांसद को सम्मानित किया. इधर, कारो व चिरैयाटांड़ में भी ग्रामीणों ने सांसद मनीष जायसवाल का स्वागत किया. संगम विहार क्लब में भी पिपरवार जीएम सीबी सहाय व एसओपी नागेश गौतम ने सांसद का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. सांसद ने जीएम के साथ बैठक भी की. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा व संचालन एसके चौधरी ने किया. मौके पर धीरेंद्र कुमार शर्मा, अजय कुमार सिंह, विजय लाल, संजय सिंह, संजीव चंद्रा, विनय सिंह, अभिषेक सिंह, दुर्गेश, संजय ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, अनिल पांडेय, कृष्णा प्रसाद व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है