CK Naydu Cricket : समीर रिजवी के नाबाद शतक से यूपी ने झारखंड को हराया
सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T16-37-40-1024x575.jpeg)
रांची. समीर रिजवी (134*) के नाबाद शतक से उत्तर प्रदेश ने सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट में झारखंड को सात विकेट से हराया. ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में खेले गये मैच में झारखंड ने पहली पारी में 427 रन बनाये. जवाब में उत्तर प्रदेश की पहली पारी 419 रन पर सिमट गयी. इससे झारखंड को आठ रन की मामूली बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में झारखंड के बल्लेबाज असफल रहे और पूरी टीम 204 रन बना कर आउट हो गयी. इस प्रकार उत्तर प्रदेश को 213 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 31.1 ओवर में तीन विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. उत्तर प्रदेश की ओर से समीर रिजवी ने नाबाद 134 रन की शतकीय पारी खेली. अपनी पारी में रिजवी ने 10 छक्के और नौ चौके जड़े. इनके अलावा आदर्श सिंह ने 44 और शौर्य सिंह ने 26 रनों का योगदान किया. कप्तान आराध्या सिंह छह रन बना कर नाबाद रहे. झारखंड के साहिल राज ने दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है