रांची. उत्तर प्रदेश ने सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट में झारखंड की पहली पारी में 427 रनों के जवाब में दो विकेट पर 256 रन बना लिये हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय स्वास्तिक 147 और सिद्धार्थ 85 रन बना कर खेल रहे थे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 223 रन की साझेदारी हो चुकी है. स्वास्तिक ने अपनी पारी में पांच छक्के और 15 चौके जड़े. वहीं, सिद्धार्थ ने एक छक्का और 10 चौका लगाया. झारखंड की ओर से जतिन ने 39 रन देकर दोनों विकेट लिये. इससे पहले झारखंड की टीम ने पहली पारी में 427 रन बनाये. सोमवार के नाबाद बल्लेबाज रोबिन मिंज 59 और ओम सिंह 39 रन बना कर आउट हुए. कुनैन कुरैशी ने 30 रन का योगदान किया. उत्तर प्रदेश की ओर से कुणाल त्यागी और शुभम मिश्रा ने तीन-तीन, जबकि नमन तिवारी व राज निगम ने दो-दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है