14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket : जतिन की घातक गेंदबाजी से झारखंड को आठ रन की महत्वपूर्ण बढ़त

सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट

सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट

खेल संवाददाता, रांची

जतिन की शानदार गेंदबाजी की मदद से झारखंड ने सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में आठ रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रही. झारखंड के जतिन ने 74 रन देकर उत्तर प्रदेश के सात खिलाड़ियों को आउट किया, जिससे उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 419 रन पर सिमट गयी. साहिल राज ने 98 रन देकर दो विकेट लिये. झारखंड ने पहली पारी में 427 रन बनाये थे. ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उत्तर प्रदेश ने बुधवार को कल के स्कोर दो विकेट पर 256 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन पूरी टीम 419 रन बना कर आउट हो गयी. कल के नाबाद बल्लेबाज स्वास्तिक और सिद्धार्थ यादव ने 232 रन की साझेदारी की. स्वास्तिक ने पांच छक्कों व 16 चौकों की मदद से 153, जबकि सिद्धार्थ ने दो छक्कों व 18 चौकों की मदद से 61 रन बनाये. पहली पारी में आठ रन की बढ़त हासिल करने के बाद झारखंड ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 118 रन बना लिये हैं. इस प्रकार उसकी कुल बढ़त 126 रन की हो गयी है. झारखंड की ओर से शिखर मोहन 30 और आर्यन हुड्डा 53 रन बना कर आउट हुए. स्टंप के समय साहिल राज 14 और ओम सिंह तीन रन बना कर नाबाद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें