CK Naydu Cricket : झारखंड की जीत में चमके शिखर मोहन
झारखंड ने बड़ौदा को नौ विकेट से हराया
सीके नायडू क्रिकेट. झारखंड ने बड़ौदा को नौ विकेट से हराया संवाददाता, बोकारो विकेटकीपर बल्लेबाज शिखर मोहन (75 और 71 रन) की दोनों पारियों और सत्यासेतु (52) के अर्धशतक की मदद से झारखंड ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट में बड़ौदा को नौ विकेट से हराया. बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले गये चार दिवसीय मैच के आखिरी दिन सोमवार को बड़ौदा ने झारखंड को जीत के लिए 127 रन का लक्ष्य दिया, जिसे झारखंड ने आसानी से हासिल कर लिया. झारखंड की ओर से शिखर मोहन ने 71 और सत्यासेतु ने 52 रन की नाबाद पारियां खेलीं. इससे पूर्व पहली पारी में भी शिखर मोहन (75) ने अर्धशतक जड़ा था. इससे पहले बड़ौदा की टीम अपनी दूसरी पारी में 178 रन बना कर आउट हो गयी. बड़ौदा के लिए परीक्षित पाटीदार ने 69 रन का योगदान किया. झारखंड की ओर से ओम सिंह ने 45 और अभिषेक यादव ने 59 रन देकर चार-चार विकेट लिये. साहिल राज को एक विकेट मिला. इस जीत के साथ झारखंड की टीम तीन मैच खेल कर कुल 33 अंक अर्जित कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है