रांची. सीसीएल के नवनियुक्त अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह से सीसीएल सीकेएस के सदस्यों ने मुलाकात की. सीकेएस के अध्यक्ष मनोज कुमार रजक, महामंत्री राजीव रंजन सिंह, अभाखम संघ के कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार चौधरी, सीसीएल सीकेएस संयुक्त महामंत्री निर्गुण महतो, उपाध्यक्ष अनिता कुमारी एवं मुख्यालय सचिव अनूप कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया. सीएमडी श्री सिंह के साथ कंपनी के खदानों की वर्तमान स्थिति, भविष्य की योजना, वर्ष 2024-2025 का उत्पादन लक्ष्य, सुरक्षा एवं कल्याण संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी.
सीसीएल में नवनियुक्त अधिकारियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम
रांची. सीसीएल में पदस्थापित नवनियुक्त अधिकारियों को कंपनी के कार्यों से रूबरू कराने के उद्देश्य से मैनेजमेंट ट्रेनी इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कुल 12 प्रबंधन प्रशिक्षुओं में एक महिला खनन इंजीनियर भी शामिल हैं. निदेशकों और मुख्य सतर्कता अधिकारी ने नवनियुक्त अधिकारियों से ईमानदारी से काम करने और अपने अनुभवों को समृद्ध करने के लिए वरीय अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ कर काम करने की सलाह दी. इस अवसर पर सीसीएल निदेशक वित्त पवन कुमार मिश्रा, निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी/योजना एवं परियोजना सतीश झा, निदेशक तकनीकी/संचालन हरीश दुहान, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, जीएम एचआरडी आरके पांडेय, जीएम अधिकारी स्थापना एसके ठाकुर, जीएम ऑपरेशन मेराज अहमद और एचओडी (श्रमशक्ति) कविता गुप्ता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है