रांची. पंडरा बाजार समिति ने समिति की दुकानों में पार्टनर (भागीदार) जोड़े जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में बाजार समिति के पणन सचिव ने समिति के कुल 24 व्यापारियों को पत्र भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि मार्केटिंग बोर्ड के अनुमोदन के बिना ही दुकानों में पार्टनर के रूप में अंकित करने की सहमति दी गयी है. इस पर बोर्ड ने आपत्ति दर्ज करते हुए जांच का आदेश भी दिया है. साथ ही कहा है कि क्यों न बोर्ड की आपत्ति के आलोक में आपके फर्म में जोड़े गये पार्टनर के नाम को रद्द करते हुए आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाये.
पक्ष नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
पत्र में कहा गया है कि अपना पक्ष समिति के समक्ष रखें. आपका पक्ष नहीं मिलने पर समझा जायेगा कि आपको कुछ नहीं कहना है. इसके बाद आपके फर्म के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसकी सारी जिम्मेवारी आपकी होगी.
इनसे मांगा गया स्पष्टीकरण
माया इंपेक्स, हनुमान ट्रेडिंग, पूनम देवी, पंडित ललित नारायण ओझा, अंचल ट्रेडिंग, बिहारी चौरसिया, दिनेश कुमार, विजय ट्रेडर्स, अंबिका ट्रेडिंग कंपनी, सुरुचि फूड शॉपी, सीताराम शर्मा, ओम ट्रेडिंग कंपनी, राशि ट्रेडिंग कंपनी, लक्की ट्रेडर्स, यमुना प्रसाद साहू, रमेश एंड कंपनी, शिव भंडार, लक्ष्मी नारायण श्याम सुदंर, संतोष ट्रेडिंग कंपनी, मां भगवती भंडार, सीता राम प्रेम शंकर, डालमिया ब्रदर्स, सूर्या इंटरप्राइजेज एवं गणपति ट्रेडर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है