राजधानी रांची के स्कूलों में मिलने लगा 11वीं का एडमिशन फॉर्म, जानें क्या है दाखिले की प्रक्रिया

डीएवी पब्लिक स्कूल्स, झारखंड जोन बी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी व डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य एमके सिन्हा ने बताया कि डीएवी ग्रुप में 11वीं के एडमिशन फॉर्म उपलब्ध हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2024 6:04 AM

रांची : जैक बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है. वहीं, सीबीएसइ 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी और आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी. इसके साथ ही निजी स्कूलाें में 11वीं के लिए मिशन एडमिशन शुरू हो गया है. रांची के निजी स्कूलों में 11वीं के एडमिशन फॉर्म मिलने लगे हैं. ऑनलाइन आवेदन स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. वहीं, कई स्कूल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार कर रहे हैं. फॉर्म की कीमत 500 से 3000 रुपये के बीच है. बोर्ड परीक्षा के बाद 11वीं कक्षा में एडमिशन को लेकर प्रवेश परीक्षा होगी. निजी स्कूल के प्राचार्यों ने बताया कि 11वीं का सिलेबस 10वीं की तुलना में ज्यादा है. ऐसे में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के बाद 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन मिल जायेगा. इससे विद्यार्थी 10वीं और 11वीं के सिलेबस को तय समय पर समझ सकेंगे.

डीएवी ग्रुप के स्कूलों में मिलने लगा है फॉर्म

डीएवी पब्लिक स्कूल्स, झारखंड जोन बी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी व डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य एमके सिन्हा ने बताया कि डीएवी ग्रुप के स्कूलों में 11वीं के एडमिशन फॉर्म उपलब्ध हैं. पांच फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभिभावक स्कूल के कार्यालय से कार्यावधि में फॉर्म खरीद सकते हैं. एडमिशन फॉर्म का शुल्क 1500 रुपये है. डीएवी हेहल में अध्ययनरत 10वीं के विद्यार्थियों को प्री-बोर्ड के अंक के आधार पर स्कूल में डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा. क्लास दो अप्रैल से शुरू होगी.

Also Read: लंबे बाल के नाम पर संत जेवियर्स स्कूल रांची के 52 बच्चों को 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा देने से रोका

इंट्रेंस टेस्ट और प्री-बोर्ड के मार्क्स से होगा एडमिशन

प्लस टू स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के मार्क्स के आधार पर 11वीं में एडमिशन होगा. आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद प्रवेश परीक्षा होगी. प्रवेश परीक्षा के मार्क्स और 10वीं के प्री-बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर एडमिशन होगा. प्रोविजनल एडमिशन के तहत विद्यार्थी नये सत्र की क्लास से जुड़ सकेंगे. 10वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा होने पर विद्यार्थी स्कूल के तय मानक या न्यूनतम अंक हासिल करते हैं, तो ही उनकी सीट कन्फर्म मानी जायेगी.

95 फीसदी मार्क्स पर मिलेगा डायरेक्ट एडमिशन

राजधानी के टॉप स्कूलों में बीते वर्ष के ट्रेंड को देखते हुए वैसे विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षा में 95 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल करेंगे, उन्हें डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा. वहीं, 11वीं में एडमिशन के दौरान साइंस के पीसीएम व पीसीबी, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय के लिए अंक का मानक अलग-अलग होगा. कई स्कूलों में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को भी डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा.

15 फरवरी से संत जेवियर्स स्कूल डाेरंडा का मिलेगा फॉर्म

संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा ने 11वीं के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. विद्यार्थी 25 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म हासिल कर सकते हैं. 27 मार्च तक जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा छह अप्रैल को सुबह नौ बजे से शुरू होगी. रिजल्ट सात अप्रैल को दोपहर बाद तीन बजे स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी नौ से 16 अप्रैल तक एडमिशन ले सकते हैं. यहां क्लास 30 अप्रैल से शुरू होगी.

अभिभावक अभी से एडमिशन शुल्क को लेकर रहे तैयार

सत्र 2023-24 की 11वीं क्लास में अमूमन निजी स्कूल में एडमिशन शुल्क के रूप में 25 हजार से 80 हजार रुपये तक चुकाना पड़ा था. वैसे बच्चे जिन्हें स्कूल नहीं बदलना पड़ा, उनके लिए एडमिशन शुल्क 25 हजार से 40 हजार रुपये तक था. वहीं, स्कूल बदलने पर 60 हजार से 82 हजार रुपये चुकाना पड़ा था. इसमें तीन माह की ट्यूशन फीस भी शामिल थी.

इन स्कूलों ने जारी किया एडमिशन फॉर्म

स्कूल और आवेदन शुल्क

डीपीएस रांची 2500 रुपये

संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा 2500 रुपये

जेवीएम श्यामली 2000 रुपये

केराली स्कूल 1500 रुपये

टेंडर हार्ट स्कूल 1200 रुपये

सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल 1500 रुपये

डीएवी हेहल 1500 रुपये

डीएवी कपिलदेव 1500 रुपये

लेडी केसी रॉय स्कूल 1500 रुपये

ब्रिजफोर्ड स्कूल 1200 रुपये

फिरायालाल पब्लिक स्कूल 1200 रुपये

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके 1500 रुपये

मनन विद्या 1500रुपये

सरला बिरला स्कूल 3000 रुपये

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल 2000 रुपये

संत जेवियर्स स्कूल 2500 रुपये

चिरंजीवी कंसेप्ट स्कूल होचर 1000 रुपये

शारदा ग्लोबल स्कूल कांके 1200 रुपये

विवेकानंद विद्या मंदिर 500 रुपये

सेवन स्टार एकेडमी 1000 रुपये

एलए गार्डेन 1000 रुपये

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 1000 रुपये

जीएंडएच हाइस्कूल, गेतलातू 1000 रुपये

Next Article

Exit mobile version