School Reopen in Jharkhand : झारखंड में नवंबर में शुरू होगा कक्षा आठ का पंजीयन, फरवरी में परीक्षा
झारखंड में आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा फरवरी 2021 में होगी
रांची : झारखंड में आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा फरवरी 2021 में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा को लेकर नवंबर में ऑनलाइन पंजीयन का कार्य शुरू किया जायेगा.
इसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से 20 अक्तूबर तक विद्यार्थियों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा था, पर अब तक अधिकतर जिलों ने विद्यार्थियों की संख्या नहीं भेजी है. इस कारण पंजीयन की तिथि घोषित नहीं की गयी है. जैक ने एक बार फिर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जल्द से जल्द विद्यार्थियों की संख्या भेजने को कहा है. बताया गया है कि दुर्गा पूजा के अवकाश के बाद इसकी समीक्षा की जायेगी.
42 हजार फेल विद्यार्थियों पर निर्णय नहीं :
वर्ष 2020 में कक्षा आठ की परीक्षा में असफल हुए 42 हजार विद्यार्थियों को लेकर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. प्रावधान के अनुरूप परीक्षा में असफल विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा को लेकर आवेदन जमा लिया गया था, पर कोविड-19 के कारण परीक्षा का आयोजन अब तक नहीं हो सका. जैक ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को प्रस्ताव भेजा था. जैक ने असफल विद्यार्थियों को 20 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स देकर अगली कक्षा में प्रोमोट करने का प्रस्ताव भेजा था.
बिना विलंब शुल्क के चार नवंबर तक जमा होगा फॉर्म
नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के चार नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ छह से 12 नवंबर तक फॉर्म जमा लिया जायेगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के जमा फॉर्म को पांच नवंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा फाॅर्म को 13 नवंबर तक अग्रसारित कर सकते हैं.
नौवीं व 11वीं बोर्ड परीक्षा भी फरवरी में होगी. परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण के लिए भी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी, जहां सीसीटीवी लगा हुआ है. जहां सीसीटीवी नहीं है, उन केंद्राें पर परीक्षा नहीं होगी.
posted by : sameer oraon