दूरदर्शन पर क्लास शुरू, पहले दिन गणित और विज्ञान की पढ़ाई
सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए सोमवार से दूरदर्शन पर पठन-पाठन शुरू हो गया. पहले दिन गणित व विज्ञान की पढ़ाई हुई. कक्षा नौ व 12वीं के विद्यार्थियों ने गणित और भौतिकी पढ़ा.
रांची : सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए सोमवार से दूरदर्शन पर पठन-पाठन शुरू हो गया. पहले दिन गणित व विज्ञान की पढ़ाई हुई. कक्षा नौ व 12वीं के विद्यार्थियों ने गणित और भौतिकी पढ़ा. कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को गणित में वास्तविक संख्या व विज्ञान में रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के बारे में बताया गया. विद्यार्थियों ने पठन-पाठन को काफी उपयाेगी बताया. झारखंड शिक्षा परियोजना ने 15 मई तक कक्षा संचालन के लिए रूटीन भी जारी कर दिया है. दूरदर्शन पर बच्चों की डिजिटल क्लास काफी उपयोगी है. हर कक्षा के बच्चों को जिस तरह से पढ़ाया जा रहा है,उनके लिए बिल्कुल नया है और आकर्षित करने वाला भी है.
अभी इसी तरह से पढ़ाई को जारी रखने की जरूरत है. -स्वाति कुमारी, शिक्षकहर क्लास के बच्चों के लिए अलग अलग-समय निर्धारित किया गया है. बच्चों को इस तरह की पढ़ाई काफी अच्छी लग रही है. हालांकि कुछ बच्चों को परेशानी जरूर होगी, जिनके घरों में टीवी नहीं है. -सीमा शर्मा, शिक्षकछोटे बच्चों को तस्वीरों के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है़ इससे बच्चों में पढ़ने की रुचि काफी बढ़ रही है. हम सभी के लिए इस तरह की क्लास बिल्कुल ही नयी है. पहली बार इस तरह की क्लास में शामिल होकर अच्छा लग रहा. -निधि कुमारी, छात्राहमारे लिए एकदम नया अनुभव है. नये कॉन्सेप्ट से पढ़ाई करायी गयी. पढ़ाई के साथ काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है. डिजिटल क्लास के बारे में सुनते थे, लेकिन नयी तकनीक के साथ पढ़ना अच्छा लगा. -आशुतोष कुमार, छात्रअच्छा लगा. काफी कुछ सीखने को मिला. पढ़ाई का नया तरीका काफी अच्छा है. हम सभी का मनोबल बढ़ेगा और घर में रहकर पढ़ाई भी हो पायेगी. हमें इस कक्षा में प्रतिदिन उपस्थित रहना है. आने वाले भविष्य के लिए भी काफी लाभदायक होगा. -गोपाल कुमार, छात्र