ranchi news : डीएवी कपिलदेव में शास्त्रीय गायक अजय पोहनकर ने दी प्रस्तुति

ranchi news : डीएवी कपिलदेव में स्पिक मैके की ओर से प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक अजय पोहनकर ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी. उन्होंने राग अहीर भैरव में, 'अलबेला सजन आयो रे अलबेला' की प्रस्तुति की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:54 AM

रांची. डीएवी कपिलदेव स्कूल में गुरुवार को स्पिक मैके की ओर से प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक अजय पोहनकर ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी. उन्होंने राग अहीर भैरव में, ””अलबेला सजन आयो रे अलबेला”” की प्रस्तुति की. छात्रों को मंच पर शास्त्रीय संगीत की बारीकियां समझायी. श्री पोहनकर ने राग अहीर भैरव को विलंबित तथा मध्यम लय में गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया. एक भजन भी गाया जिसमें बच्चों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर प्राचार्य एमके सिन्हा, स्पिक मैके संस्था के राजीव रंजन, शास्त्रीय गायक अजय पोहनकर, तबला वादक मिथिलेश कुमार झा, सारंगी वादक अलारक्खा कलावंत, झारखंड साइकोग्राफिक सोसाइटी के विकास कुमार, सीएस ठाकुर, अरुण कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.

सुरेंद्रनाथ स्कूल में नशीली दवा के खतरे पर कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) रांची ने सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में नशीले पदार्थों के खतरे को रोकने के लिए कदम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. डीएलएसए की टीम ने जागरूकता सत्र को संचालित किया. कार्यक्रम में नौवीं के छात्रों ने भाग लिया. प्राचार्या समिता सिन्हा ने कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने के लिए शिक्षा ही कुंजी है. छात्रों को ज्ञान और जागरूकता से सशक्त बनाकर, पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version