रांची. क्लैट 2025 के सफल विद्यार्थी बुधवार, 11 दिसंबर से काउंसिलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थी देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इस वर्ष काउंसिलिंग पांच चरणों में होगी. पहले चरण की काउंसिलिंग के तहत पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 26 दिसंबर को जारी होगी.
सीट फ्लोट व फ्रीज करने का मौका मिलेगा
काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सीट फ्लोट व फ्रीज करने का मौका मिलेगा. सीट लॉक होने के बाद सीट फ्रीज करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन लेना होगा.
दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 10 जनवरी को जारी होगी
काउंसिलिंग के तहत दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 10 जनवरी को, तीसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 24 जनवरी को, चौथी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 मई को और पांचवीं सीट अलॉटमेंट लिस्ट 29 मई को जारी की जायेगी. काउंसिलिंग के माध्यम से विद्यार्थी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची के बीए एलएलबी कोर्स में कुल 134 सीटों, झारखंड कोटा की 71 सीटों, बीबीए एलएलबी कोर्स में कुल 67 सीटों, झारखंड कोटा की 35 सीटों और मास्टर डिग्री कोर्स एलएलएम की कुल 67 सीटों व झारखंड कोटा की 35 सीटों का च्वाइस भर सकेंगे. सीट एलॉट होने पर विद्यार्थी दस्तावेज जांच की प्रक्रिया पूरी कर नामांकन ले सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है