रांची : आकांक्षा 40 के तहत अब सरकार स्कूली बच्चों को क्लैट, एनटीएसइ और ओलंपियाड की तैयारी भी करायेगी. क्लैट के लिए 50 और एनटीएसइ व ओलिंपियाड की तैयारी के लिए 25 विद्यार्थियों का चयन होगा. वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ही बच्चों का नामांकन शुरू होगा. कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू की दी है. परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जैक को पत्र भेजा है.
निदेशालय द्वारा जैक को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि मैट्रिक की परीक्षा के बाद आकांक्षा प्रवेश परीक्षा होती है. इस वर्ष भी मैट्रिक परीक्षा के बाद प्रवेश परीक्षा होगी. इसके तहत इंजीनियरिंग के लिए 100 व मेडिकल के लिए 75 विद्यार्थियों का नि:शुल्क कोचिंग के लिए चयन होता है.
अब राज्यस्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम के तहत 50 विद्यार्थियों को क्लैट की तैयारी कराने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा सात से 10 तक के विद्यार्थियों को एनटीएसइ व ओलंपियाड की भी तैयारी करायी जायेगी. इसके लिए 25 विद्यार्थी का चयन होगा. विद्यार्थियों को एनडीए की भी तैयारी करायी जायेगी. मैट्रिक की परीक्षा के बाद राज्यस्तरीय आकांक्षा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा गया है.
राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल को समाप्त होगी. इसके बाद 27 अप्रैल से प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी, जो छह मई तक चलेगी. इसके बाद आकांक्षा की परीक्षा आयोजित की जा सकती है. इस संबंध में जैक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा.
Posted By: Sameer Oraon