CLAT Result 2022 : कल तक होगा CLAT में काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कब जारी होगी पहली सूची
CLAT यानी कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट जारी कर दिया है. कल तक छात्र काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसकी प्रक्रिया कल से ही शुरू हो गयी थी
रांची : कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार देर रात कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा देशभर में 19 जून को हुई थी, जिसमें 56000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यूजी (बीए एलएलबी) और पीजी (एलएलएम) कोर्स के लिए यह परीक्षा हुई थी.
सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी़ 27 जून रात 12 बजे तक काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन होगा़ विद्यार्थी अपने लॉगिन से काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल होकर देशभर की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अपनी जगह बना सकते हैं. कुल 2801 सीटें है
काउंसेलिंग में पांच कॉलेजों का विकल्प :
विद्यार्थियों को काउंसेलिंग शुल्क जमा करना होगा. इसमें जेनरल अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये और एससी-एसटी, ओबीसी, बीसी, इडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये देने होंगे़ विद्यार्थी पांच कॉलेज का चयन कर आवेदन कर सकते हैं. पहली अलॉटमेंट लिस्ट 30 जून को जारी होगी.
एडमिशन दो जुलाई तक होगा. विद्यार्थियों को अंतिम चयन व सीट लॉक करने का विकल्प मिलेगा. एडमिशन प्रक्रिया होने के बाद यूनिवर्सिटी फीस भी जमा करनी होगी़ पांच चरण में पूरी होगी काउंसेलिंग प्रक्रिया : काउंसेलिंग की प्रक्रिया पांच चरणों में होगी. दूसरी चयन सूची सात जुलाई को जारी होगी और इसमें शामिल विद्यार्थियों को नौ जुलाई तक एडमिशन लेना होगा.
तीसरे चरण की काउंसेलिंग के आधार पर चयन सूची 12 जुलाई को जारी होगी, वहीं एडमिशन प्रक्रिया 13 जुलाई तक चलेगी़ चौथी चयन सूची 16 जुलाई को जारी होगी और एडमिशन प्रक्रिया के लिए 17 जुलाई तक का समय है. यदि विद्यार्थी एडमिशन नहीं लेना चाहते हैं, तो 17 जुलाई तक जानकारी दे देनी होगी़ तभी काउंसेलिंग शुल्क वापस होगा़ वहीं 17 जुलाई के बाद जानकारी देने पर 5000 रुपये की कटौती कर ली जायेगी़ पांचवें चरण की सूची 19 जुलाई को जारी होगी़ इसकी नामांकन प्रक्रिया 20 जुलाई शाम पांच बजे तक पूरी होगी.
Posted By: Sameer Oraon