14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण रोकने में जमशेदपुर-रांची पीछे, धनबाद का प्रयास बेहतर, क्लीन एयर सर्वे-2023 की रिपोर्ट

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘क्लीन एयर सर्वे-2023’ की रिपोर्ट जारी की, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि रांची, जमशेदपुर और धनबाद में प्रदूषण रोकने को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि धनबाद ने रांची-जमशेदपुर से बेहतर प्रयास किया है.

रांची, मनोज सिंह : झारखंड के तीन प्रमुख शहरों रांची, जमशेदपुर और धनबाद में प्रदूषण रोकने को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी ‘क्लीन एयर सर्वे-2023’ की रिपोर्ट से इसकी पुष्टि होती है. सर्वे रिपोर्ट में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले देश के 47 शहरों की सूची में लौहनगरी जमशेदपुर को 42वीं और राजधानी रांची को 38वीं रैंक मिली है. जबकि, 19वीं रैंक के साथ कोयलानगरी धनबाद बेहतर स्थिति में दिख रहा है. केंद्र सरकार की ओर से ‘नेशनल एयर कंट्रोल प्रोग्राम’ के तहत देश में प्रदूषण का स्तर कम करने की मुहिम चलायी जा रही है. इसके लिए देश के प्रमुख 131 शहरों में चरणबद्ध सर्वे इसी साल से शुरू किया गया है. इसकी जिम्मेदारी सीपीसीबी को सौंपी गयी है. यह सर्वे का पहला चरण 2022 से शुरू हुआ है, जो 2026 तक चलेगा.

दरअसल, ‘नेशनल एयर कंट्रोल प्रोग्राम’ के तहत भारत सरकार की ओर से देश के चयनित शहरों को विशेष राशि दी जा रही है. यह राशि संबंधित नगर निकाय या नगर निगम के जरिये प्रदूषण के स्तर नियंत्रित करने और इसे सुधारने के लिए खर्च की जा रही है. इस कार्य की निगरानी के लिए सीपीसीबी की ओर से हर साल सर्वे किया जा रहा है, जिसकी वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की जायेगी.

इस साल हुए सर्वे में शहरों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. श्रेणी-1 में तीन लाख से नीचे की आबादी वाले शहर को रखा गया है. श्रेणी-2 में तीन लाख से ऊपर और श्रेणी-3 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को शामिल किया गया है. झारखंड से रांची, धनबाद और जमशेदपुर इसी श्रेणी के शहरों में शामिल हैं. हर श्रेणी के लिए अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट भी तैयार की गयी है.

इन बिंदुओं पर हुआ शहरों का सर्वे

  • सॉलिड वेस्ट की निकासी और संग्रहण

  • सॉलिड वेस्ट संग्रहण और उसका निष्पादन

  • सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थिति

  • प्लास्टिक कचरा का संग्रहण

  • सड़कों की स्थिति और गड्ढे

  • सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक

  • सड़क किनारे हरियाली की स्थिति

  • प्रदूषण रोकनेवाले वाहनों की निगरानी

  • पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सेंटर (पीयूसी) की स्थापना

  • पीयूसी सेंटर से निबंधित वाहन

  • ई-वाहन की स्थिति

  • ईवी चार्जिंग प्वाइंट

  • एलपीजी व पीएनजी से कवर घर

धनबाद की स्थिति काफी सुधरी है. वहां के लिए कई कार्यक्रम लिये गये हैं. रांची और जमशेदपुर में भी वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रयास हो रहे हैं. जल्द ही इसका असर भी दिखेगा.

वाईके दास, सदस्य सचिव, राज्य प्रदूषण बोर्ड

इंदौर पहले नंबर पर, रांची को मिले 117 अंक

सीपीसीबी ने चयनित शहरों में प्रदूषण की स्थिति का आकलन कुल 200 अंकों के आधार पर किया है. 10 लाख से ऊपर की आबादीवाले शहरों में 47 शहरों को शामिल किया गया है. इस कैटगरी में पहला स्थान इंदौर तथा दूसरे स्थान पर आगरा और तीसरे स्थान पर थाणे है. इसी श्रेणी में रांची को 117, जबकि जमशेदपुर को 101 अंक मिले हैं. वहीं, धनबाद को इस श्रेणी में 164 अंक हासिल हुए हैं.

  • शहर — रैंकिंग

  • इंदौर — 1

  • आगरा — 2

  • थाणे — 3

  • श्रीनगर — 4

  • भोपाल — 5

  • त्रिची — 6

  • वडोदरा — 7

  • अहमदाबाद — 8

  • दिल्ली — 9

  • मुंबई — 10

  • वाराणसी — 11

  • गाजियाबाद — 12

  • जबलपुर — 12

  • सूरत — 13

  • हैदराबाद — 14

  • मेरठ — 15

  • राजकोट — 15

  • रायपुर — 16

  • विजयवाड़ा — 17

  • नागपुर — 18

  • धनबाद — 19

  • विजाग — 20

  • नासिक — 21

  • चंडीगढ़ — 22

  • कानपुर — 23

  • लखनऊ — 24

  • बंगलुरु — 25

  • लुधियाना — 26

  • पटना — 27

  • इलाहाबाद — 28

  • पुणे — 29

  • दुर्ग भिलाई — 30

  • जयपुर — 31

  • वसई विरार — 32

  • कोलकाता — 33

  • जोधपुर — 34

  • आसनसोल — 35

  • अमृतसर — 36

  • चेन्नई — 37

  • रांची — 38

  • कोटा — 39

  • औरंगाबाद — 40

  • ग्वालियर — 41

  • जमशेदपुर — 42

  • हावड़ा — 43

  • मदुरई — 44

Also Read: नाबालिग टोटो चालकों के आतंक से हलकान है धनबाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन जगहों पर बना रखा है अवैध स्टैंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें