रांची. राजधानी में दुर्गोत्सव की तैयारी जोरों पर है. पंडालों के निर्माण में कारीगर दिन-रात लगे हैं. वहीं, नगर निगम की ओर से भी विशेष तैयारी की गयी है. दुर्गा पूजा के दौरान मां का दर्शन करने निकलनेवाले श्रद्धालुओं को कचरा या गंदगी का सामना न करना पड़े, इसके लिए तीन शिफ्टों में पूजा पंडालों व आसपास सफाई की जायेगी. वहीं, हर पूजा पंडाल के लिए अलग से डेडिकेटेड टीम भी रहेगी.
वहीं, दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सड़कों पर नो इंट्री लग जाती है. इस दौरान सफाईकर्मी भी वाहन से कहीं आवागमन नहीं कर सकते हैं. इसे देखते हुए शाम को ही सफाईकर्मियों (डेडिकेटेड टीम) को निगम भवन बुला लिया जायेगा. निगम भवन में ही सभी के लिए खाने व रहने की सुविधा होगी. फिर रात के 12 बजे सफाईकर्मियों की टोली पूजा पंडालों में पहुंचेगी. यह टीम रात के 12 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक पंडालों व आसपास सफाई करेगी.स्ट्रीट लाइटें होंगी दुरुस्त, फॉगिंग भी करायी जायेगी
पूजा से पहले शहर की सभी प्रमुख सड़कों व बाइलेनों की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया जायेगा. इसके लिए अतिरिक्त टीमें लगायी जायेंगी. पूजा के दौरान मच्छरों का प्रकोप न हो, इसके लिए सभी पूजा पंडालों के समीप नियमित रूप से फॉगिंग भी करायी जायेगी.मोबाइल टॉयलेट की सुविधा मिलेगी
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर निगम द्वारा वाटर टैंकर रखा जायेगा. श्रद्धालु यहां नि:शुल्क पानी पी सकते हैं. इसके अलावा प्रमुख स्थलों पर यूरिनल व शौच के लिए निगम द्वारा मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की जायेगी. मेला घूमने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए निगम के सभी सुलभ शौचालय भी 24 घंटे खुले रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है