बड़ा तालाब की सफाई करने उतरे निगम के कर्मी, बदबू के कारण करने लगे उल्टी

कर्मियों ने बदबूदार पानी में उतरकर सफाई करने में असमर्थता जतायी. नगर निगम ने तालाब के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:21 AM

रांची. बड़ा तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है. इससे दुर्गंध आने लगी है. इसकी बदबू डेढ़ किलोमीटर दूर तक फैल रही है. इस कारण आसपास रहनेवाले लोग परेशान हैं. इसको लेकर गुरुवार को नगर निगम ने तालाब के चारों ओर किनारे-किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. साथ ही तालाब के किनारे सतह पर जमी तैलीय परत को हटाने के लिए छह सफाई कर्मियों को लगाया. लेकिन, कुछ देर सफाई करने के बाद अधिकतर कर्मी बदबू के कारण उल्टी करने लगे. कर्मियों ने इस बदबूदार पानी में उतरकर सफाई करने में असमर्थता जतायी.

पानी साफ करने के लिए वीड हार्वेस्टर मशीन उतारी गयी

पानी को साफ करने के लिए गुरुवार को रांची नगर निगम ने तालाब में वीड हार्वेस्टर मशीन को उतारा. मशीन घूम-घूम कर तालाब की सतह पर जमी तैलीय परत को उठा रही है. हालांकि, पूरे तालाब से तैलीय परत को साफ करने में अभी इस मशीन को कई दिन लगेंगे. इधर, बदबू के कारण यहां से गुजरनेवाले लोगों को नाक पर रूमाल व गमछा रखना पड़ता है.

महामारी फैलाने की तैयारी में है निगम : दीपक प्रकाश

इधर, गुरुवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बड़ा तालाब का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान बदबू से बचने के लिए उन्होंने मुंह पर गमछा बांध लिया. श्री प्रकाश ने कहा कि इस तालाब में रांची की आत्मा बसती है. लेकिन, इसे देखनेवाला कोई नहीं है. तालाब के पानी से जिस प्रकार बदबू आ रही है, उससे लगता है कि यहां बहुत जल्द महामारी फैलने वाली है. उन्होंने कहा कि नगर निगम सफाई के नाम पर यहां केवल खानापूर्ति कर रहा है.

बोले स्थानीय लोग

तालाब की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. अगर इसे सही मायने में साफ करना है, तो एक बार पूरे तालाब को सुखाकर यहां से गाद को निकालना होगा. तभी बड़ा तालाब की पुरानी पहचान लौट सकती है. अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो फिर हम सत्याग्रह करेंगे.

राजीव रंजन मिश्रा, संरक्षक, रांची झील बचाओ अभियान समिति

तालाब की बदबू से आसपास के इलाके के लोग परेशान हैं. घर, आंगन, छत कहीं भी रहना मुश्किल है. इसलिए निगम इस दिशा में त्वरित कदम उठाये. यही स्थिति रही तो लोगों को घर बंद करके बाहर जाना पड़ेगा.

साहित्य पवन

बड़ा तालाब में अब भी नाला का पानी गिर रहा है. ऐसे में आप कुछ भी कर लें, यह तालाब पूरी तरह से साफ नहीं हो सकता है. अगर इसे साफ रखना है, तो तालाब में नाले के पानी का प्रवेश रोकना होगा.

अमन जायसवाल

बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर अब तक 30 करोड़ खर्च हो चुके हैं. लेकिन, इसकी बदबू बता रही है कि तालाब का सौंदर्यीकरण सही प्लानिंग के साथ नहीं हुआ है. अगर एसटीपी दुरुस्त है, तो फिर तालाब का पानी साफ होना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं है. इसका मतलब एसटीपी से भी फिल्टर किया हुआ पानी तालाब में नहीं आ रहा है.

संतोष कुमार

कभी यह तालाब रांची की शान हुआ करता था. रोज शाम को लोग यहां टहलने आते थे. लेकिन, आज बदबू के कारण लोग यहां से गुजरने में भी परहेज करते हैं. ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि एक बार इस पूरे तालाब को सुखा कर इसकी पूरी तरह से सफाई करायी जाये. अभी जो सफाई अभियान चल रहा है, इससे बहुत फायदा नहीं होनेवाला है.

कुमार बॉबीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version