बुढ़मू में स्वच्छता पखवाड़ा सह किसान गोष्ठी

आदिवासी बाल विकास विद्यालय परिसर में शुक्रवार को कृषक भारती काॅपरेटिव लिमिटेड के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा सह किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:29 PM
an image

बुढ़मू. आदिवासी बाल विकास विद्यालय परिसर में शुक्रवार को कृषक भारती काॅपरेटिव लिमिटेड के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा सह किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी से पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर व आसपास की सफाई की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी रामाशंकर सिंह शामिल थे. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संबंध स्वास्थ्य के साथ है. आसपास के क्षेत्र को साफ रखें. इससे सभी स्वस्थ रहेंगे. इस दौरान सरकार के माध्यम से किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान झाड़ू, डस्टबीन, किसान के उपकरण आदि का वितरण हुआ. मौके पर प्रभात तिवारी, विनोद कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, राकेश कुमार, कर्मा साहू, महेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version