19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सीसीएल अफसरों के लिए घूस ले रहा था लिपिक, तीनों गिरफ्तार

सीबीआइ, रांची ने आम्रपाली प्रोजेक्ट के लिपिक जीतन गंझू को 91 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह डिस्पैच अफसर सुधांशु शर्मा और एरिया सेल्स अफसर सतीश नायक के लिए घूस की रकम ले रहा था.

सीबीआइ, रांची ने आम्रपाली प्रोजेक्ट के लिपिक जीतन गंझू को 91 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह डिस्पैच अफसर सुधांशु शर्मा और एरिया सेल्स अफसर सतीश नायक के लिए घूस की रकम ले रहा था. सीबीआइ ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके घरों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सीसीएल के किसी अधिकारी को प्रति टन के हिसाब से घूस लेते हुए गिरफ्तार किये जाने की यह पहली घटना है. सीबीआइ को शिकायत मिली थी कि आम्रपाली प्रोजेक्ट में कोयले का डिलिवरी ऑर्डर देने के लिए प्रति टन 30 रुपये की दर से घूस ली जाती है. सीबीआइ ने प्रारंभिक जांच के बाद शिकायत को सही पाया. इसके बाद बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से जीतन गंझू को घूस की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. मामले की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आम्रपाली प्रोजेक्ट से कोयला उठाव करनेवालों को डिलिवरी ऑर्डर देने से पहले 30 रुपये टन के हिसाब से पैसों की वसूली होती है. डिस्पैच अफसर और एरिया सेल्स अफसर के लिए घूस की रकम लिपिक के पास जमा करनी पड़ती है. घूसखोरी के इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों को गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा. सीबीआइ ने आमलोगों से घूसखोरों के खिलाफ फोन (नंबर-9470590422 और 0651-2360093) पर शिकायत करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें