Ranchi News : शहर अंचल कार्यालय में अनुपस्थित मिले लिपिक व राजस्वकर्मी, शोकॉज

उपायुक्त ने शहर अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, बायोमीट्रिक पंजी का लिया जायजा. दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का समय पर निष्पादन करने का दिया निर्देश.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:31 AM

रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को शहर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. वह शाम 4.45 बजे अंचल कार्यालय पहुंचे. सबसे पहले डीसी ने कार्यालय की उपस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थिति पंजिका से बायोमीट्रिक उपस्थिति का मिलान किया. इस दौरान कार्यालय में एक लिपिक और राजस्व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. इसके बाद डीसी ने शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया. वहीं, डीसी ने सभी कर्मियों को कार्यालय में समय पर आने और बायोमीट्रिक से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया.

आवेदन स्वीकृत होने पर ही अवकाश पर जायें

उन्होंने स्पष्ट किया कि अवकाश पर जाने से पहले आवेदन करें और उसकी स्वीकृति होने पर ही अवकाश पर जायें. इसके अलावा डीसी ने अंचलाधिकारी मुंशी राम से दाखिलखारिज के मामलों का त्वरित निष्पादन करने को कहा. वहीं, पंजी-टू के परिशोधन पोर्टल के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. श्री भजंत्री करीब आधे घंटे तक अंचल कार्यालय में रहने के बाद वहां से निकले. उन्होंने अंचल कर्मियों को यह भी हिदायत दी कि कार्यालय में कर्मियों के आगमन और प्रस्थान के समय की जांच बायोमीट्रिक हाजिरी से ही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version