सीएम चंपाई ने सारे कार्यक्रम रद्द किये, मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन, सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक आज

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक है. विधायक दल की बैठक बुलाये जाने के साथ ही घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 12:11 AM
an image

प्रभात खबर टोली (रांची).

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक है. विधायक दल की बैठक बुलाये जाने के साथ ही घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये. मुख्यमंत्री को मंगलवार को दुमका में योजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास व परिसंपत्ति के वितरण कार्यक्रम में जाना था. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच उन्होंने अपना दुमका दौरा रद्द कर दिया. मंत्री बसंत सोरेन और दुमका के सांसद नलिन सोरेन कार्यक्रम में शरीक हुए. रांची के होटवार में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जाना था. लेकिन वह नहीं गये. चंपाई सोरेन दिनभर अपने मोरहाबादी स्थित आवास में ही रहे. हालांकि सीएम के कार्यक्रम रद्द होने के कारण पर अधिकारी अधिकृत रूप से बताने से कतराते रहे. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि बारिश की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं गये थे. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दिन में सीएम से मिलने उनके आवास पहुंचे. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. हेमंत और चंपाई की यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी सीएम चंपाई से मुलाकात की. वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की. दोनों नेताओं को बीच विधायक दल की बैठक के एजेंडे पर भी चर्चा हुई.

सीएम के आज के भी सारे कार्यक्रम रद्द :

तीन जुलाई को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होनेवाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को पहले ही स्थगित कर दिया गया है. गो-सेवा आयोग का भी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम और मंत्री को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण करना था.

बैठक दिन के 11 बजे से मुख्यमंत्री आवास में होगी :

गठबंधन के विधायकों की बैठक दिन के 11 बजे से कांके रोड स्थित सीएम आवास में बुलायी गयी है. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद व माले विधायक को आमंत्रित किया गया है. बैठक के बाबत पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि गठबंधन विधायकों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की जायेगी. विधानसभा चुनाव पर भी रायशुमारी होगी. सरकार के कामकाज में क्या हुआ और आगे क्या करना है इस पर चर्चा होगी. विधायक दल की बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के विधायकों से हस्ताक्षर लिए जा सकते हैं. इसके बाद परिस्थितियों को देखते हुए गठबंधन आगे बढ़ेगा. सूचना है कि इस बैठक में इंडिया गठबंधन कोई बड़ा निर्णय ले सकता है.

कांग्रेस कार्यालय से फोन कर विधायकों को दी गयी सूचना :

कांग्रेस के विधायकों को पार्टी कार्यालय से फोन कर बैठक के संबंध में जानकारी दी गयी. सभी विधायकों से कहा गया है कि वह बैठक में अपनी उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और राजेश ठाकुर के बीच बातचीत के बाद विधायकों को इसकी सूचना मंगलवार की सुबह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version