म्यूटेशन के लंबित मामले जल्द निबटायें : सीएम
Prabhat Khabar Print Desk : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दाखिल-खारिज के लंबित मामलों को जल्द निबटाने को कहा है. उन्होंने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को इस बाबत निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि म्यूटेशन से संबंधित किसी भी मामले को लंबित न रखें. समय से लगान रसीद भी निर्गत करने को […]
Prabhat Khabar Print Desk : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दाखिल-खारिज के लंबित मामलों को जल्द निबटाने को कहा है. उन्होंने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को इस बाबत निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि म्यूटेशन से संबंधित किसी भी मामले को लंबित न रखें. समय से लगान रसीद भी निर्गत करने को कहा है. लोगों को लगान रसीद के बिना कई तरह की परेशानियां होती हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने इस पर तेजी से काम करने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शहरी और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में भूमि के दाखिल-खारिज करने में विशेष सतर्कता बरती जाये. आम लोगों को इसके लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. निर्धारित अवधि में म्यूटेशन का निबटारा किया जाये. अभी राज्य भर में 74090 दाखिल-खारिज के मामले लंबित हैं. सबसे ज्यादा लंबित मामले रांची जिले में हैं. वहीं कई जिलों के प्रखंड कार्यालयों में 90 दिनों से अधिक समय से म्यूटेशन के मामले लंबित हैं, जिस पर अंचल कार्यालय ने ऑब्जेक्शन दर्ज किया है. राज्य भर में रांची जिले के कांके अंचल में दाखिल-खारिज के सर्वाधिक आवेदन 3748 लंबित हैं. इस अंचल में 90 दिन से अधिक (आपत्ति सहित) दिनों से 359 आवेदन लंबित हैं. इसके साथ ही रांची जिले के नामकुम अंचल में 3199, नगड़ी में 1973, रातू में 1741 मामले पेंडिंग हैं. राज्य के धनबाद जिले के गोविंदपुर अंचल में 3255 मामले, पाकुड़ में 2584, हजारीबाग सदर में 1972, चास में 1912, धनबाद में 1627, बिरनी में 1056, महेशपुर में 1039 और बेंगाबाद में 1022 मामले पेंडिंग हैं.