झारखंड: सीएम चंपाई सोरेन बोले, खनन कार्य में रुचि नहीं लेनेवाली कंपनियों को शोकॉज कर रद्द करें आवंटन

सीएम चंपाई सोरेन ने खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे खनन ब्लॉक, जिनका पहले से नीलामी अथवा आवंटन हो चुका है, उन खनन ब्लॉकों को जल्द से जल्द चालू करें.

By Guru Swarup Mishra | February 8, 2024 6:10 PM

रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खनन कार्य में रुचि नहीं लेनेवाली कंपनियों को शोकॉज कर उनका आवंटन रद्द करें. उन्होंने कहा कि पूर्व से आवंटित खनिज ब्लॉकों में जल्द से जल्द खनन कार्य शुरू कराएं. फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कार्य समय से पूरा करें. विभाग द्वारा चिन्हित 10 विभिन्न खनन ब्लॉक को जल्द चालू करें. मुख्यमंत्री ने खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा संचालित सभी खनन योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

खनन ब्लॉक की नीलामी या आवंटन प्रक्रिया पूरी करें

सीएम चंपाई सोरेन ने खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की और कहा कि खनन विभाग राजस्व का एक मुख्य स्रोत माना जाता है. वैसे खनन ब्लॉक, जिनका पहले से नीलामी अथवा आवंटन हो चुका है, उन खनन ब्लॉकों को जल्द से जल्द चालू किया जाए. खनन कार्य का जिम्मा जिस कंपनी या संस्थान को आवंटित किया गया है, उनके साथ बैठक कर खनन कार्य शीघ्र शुरू कराएं. खनन कार्य संचालित करने वाले वैसे कंपनी जो खनन कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, उन्हें स्पष्टीकरण (शोकॉज) कर उनका आवंटन रद्द करें. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य के विभिन्न खनिज ब्लॉकों की नीलामी करने संबंधित कार्य प्रगति की जानकारी ली और फरवरी माह 2024 के अंत तक खनन विभाग द्वारा चिन्हित 10 विभिन्न खनन ब्लॉक के नीलामी अथवा आवंटन प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड: चंपाई सोरेन CM बनने के बाद पहली बार पहुंचे सरायकेला, बोले-लोगों के जीवन में लाएंगे बदलाव, दिलाएंगे हक

Next Article

Exit mobile version