रांची के पहाड़ी मंदिर, बोकारो के लुगुबुरु, गिरिडीह के मरांगबुरु व रजरप्पा मंदिर की बदलेगी तस्वीर, सीएम चंपाई सोरेन ने दिए निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं खेल के सम्यक विकास को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

By Guru Swarup Mishra | June 18, 2024 5:18 PM

रांची: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची के पहाड़ी मंदिर, लुगुबुरु एवं मरांगबुरु का विकास कार्य जल्द शुरू करें. रजरप्पा विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो. इसकी कार्ययोजना बनाएं. रांची के खेलगांव का हर हाल में मेंटेनेंस करें. धार्मिक, आध्यात्मिक समेत विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों में अनेक संभावनाएं हैं. वे झारखंड मंत्रालय में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे थे.

डीपीआर बनाकर लुगुबुरु एवं मरांगबुरु को करें विकसित


मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड का प्राकृतिक सौंदर्य बेमिसाल है. हम झारखंडवासियों का सौभाग्य है कि यहां विभिन्न समुदायों के कई अहम धार्मिक स्थल एवं अलग-अलग कला-संस्कृति का एक अनोखा मिश्रण है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदिवासी धर्मावलंबियों की आस्था एवं विश्वास का धर्मस्थल लुगुबुरु एवं मरांगबुरु को एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में जल्द से जल्द विकसित करें. पर्यटन विभाग के पदाधिकारी जल्द से जल्द इसकी डीपीआर तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू करें.

पहाड़ी मंदिर के विकास का कार्य जल्द करें शुरू


मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची के पहाड़ी मंदिर परिसर का संपूर्ण विकास जरूरी है. पहाड़ी मंदिर आस्था और विश्वास का बड़ा धर्मस्थल है. राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी मंदिर में रोप-वे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. इसके लिए फीजिबिलिटी वेरीफिकेशन भी हुई थी. पदाधिकारी फीजिबिलिटी रिपोर्ट जल्द मंगाकर आगे की कार्रवाई करें. पहाड़ी मंदिर के विकास के लिए जो भी रोड मैप तैयार किया गया है, उस पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करें.

धार्मिक, आध्यात्मिक सहित विभिन्न पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं


मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड के पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए हमें क्या कार्य करने की जरूरत है. इस पर एक बेहतर कार्य योजना बनाते हुए आगे बढ़ना पड़ेगा. राज्य में धार्मिक, आध्यात्मिक सहित विभिन्न पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं. राज्य सरकार का प्रयास है कि झारखंड भ्रमण पर जो भी पर्यटक आते हैं वे यहां से एक बेहतर अनुभव लेकर अपने घर वापस जाएं, ताकि पर्यटन के क्षेत्र में देश और दुनिया में झारखंड की अलग पहचान बन सके. बैठक में मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि रामगढ़ के रजरप्पा एक बेहतरीन धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. इसके लिए जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करें. रजरप्पा में क्या नया किया जा सकता है, उस पर भी पदाधिकारी कार्ययोजना बनाएं.

हुंडरू फॉल का रिनोवेशन एवं गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में तेजी लाएं


सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हुंडरू फॉल का रिनोवेशन एवं वहां के गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में तेजी लाएं. विभाग द्वारा चिन्हित वैसे सभी पर्यटन स्थल जिसे विकसित किया जाना है, उन स्थलों की कार्य प्रगति में शिथिलता न बरतें, बल्कि तेजी लाकर समय से संपन्न करें. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारी से कहा कि राज्य के पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों को विकसित करने में अगर जरूरत पड़े तो दूसरे राज्यों के टूरिज्म प्लेस की स्टडी करें. राज्य सरकार चाहती है कि झारखंड के सभी चिन्हित पर्यटनस्थल विकसित हों, तभी राज्य का सांस्कृतिक गौरव बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

सरना धर्मस्थलों को भी प्रतिबद्धता के साथ विकसित करें


मुख्यमंत्री ने राज्य के सरना धर्मस्थलों के विकास पर भी बल दिया. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को सेरेंगदाघाटी (कोल्हान) को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आदिवासी धर्मावलंबियों को सरना स्थल का परिभ्रमण कराना भी सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हू प्रतिमा स्थल तथा उलिहातू शहीद स्थल को प्राथमिकता के साथ विकसित करें. ये सभी स्थल झारखंड की महत्वपूर्ण विरासत हैं. इन स्थलों को संरक्षित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन तथा रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाएं


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन तथा रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाएं. मौके पर पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य में अभी तक 27 हजार 248 सिदो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया जा चुका है. इसमें लगभग 11 हजार से अधिक क्लबों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. अब को-ऑपरेटिव के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कार्य किया जाएगा, जिससे कार्य में तेजी लाया जा सकेगा.

हर हाल में खेलगांव का हो मेंटेनेंस


मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची के खेलगांव का मेंटेनेंस हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. जिस उद्देश्य से खेलगांव का निर्माण किया गया था, उस उद्देश्य को पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेलगांव में आयोजित होता रहे, यह सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने आदित्यपुर-1, फुटबॉल मैदान, रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान तथा आदित्यपुर-2, प्रगति मैदान के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों द्वारा राज्य में खेलकूद की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. खेल विभाग द्वारा बनाई गई कई महत्वपूर्ण पॉलिसी, आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, डे-बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का संचालन, विभिन्न खेल विधाओं के लिए हाई परफॉर्मिंग सेंटर का अधिष्ठापन तथा चालू वित्तीय वर्ष में ली जाने वाली महत्वपूर्ण खेल योजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. मौके पर मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पदाधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए.

बैठक में ये थे मौजूद

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक सुशांत गौरव, पर्यटन निदेशक अंजलि यादव सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: बीजेपी ने सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहकर भी लोगों को विकास से रखा दूर, सरायकेला में बोले सीएम चंपाई सोरेन

Next Article

Exit mobile version