जुपमी भवन के वैकल्पिक इस्तेमाल की योजना बनाने का सीएम का निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड अरबन मैनेजमेंट प्लानिंग इंस्टीट्यूट (जुपमी) के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. वह एचइसी स्मार्ट सिटी परिसर में 110 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जुपमी भवन गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2020 10:43 PM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड अरबन मैनेजमेंट प्लानिंग इंस्टीट्यूट (जुपमी) के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. वह एचइसी स्मार्ट सिटी परिसर में 110 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जुपमी भवन गये. मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि भवन का निर्माण करीब 80 फीसदी पूरा हो गया है. अगले कुछ महीनों में भवन हैंडओवर ले लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने भवन के वैकल्पिक इस्तेमाल की योजना तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version