Loading election data...

Jharkhand CM Fellowship Scheme 2023: युवाओं को राज्य सरकार के साथ काम करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Jharkhand CM Fellowship scheme 2023: सीएम फेलोशिप योजना से जुड़ने के लिए युवाओं के पास अच्छा मौका है. अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदम कर सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 3:08 PM

Jharkhand CM Fellowship scheme 2023: राज्य के मेधावी विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने और शोध कार्य के लिए सीएम फेलोशिप योजना से जुड़ सकते हैं. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इच्छुक विद्यार्थियों से 10 मार्च की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है. इस योजना के लिए डीएसपीएमयू को नोडल विवि के रूप में चुना गया है. विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ एसएम अब्बास को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इच्छुक विद्यार्थी डॉ अब्बास से संपर्क कर सकते हैं. आवेदन के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्र गुड क्वालिटी में स्कैन कर पीडीएफ कॉपी बनाकर ई-मेल (jhrcmf23<bha>@</bha>gmail.com) पर भेज सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी डीएसपीएमयू द्वारा की जायेगी.

क्या है सीएम फेलोशिप योजना

इस योजना के तहत सभी मेडिकल, इंजीनियरिंग, एमबीए व शोध के लिए झारखंड सरकार की ओर से राशि उपलब्ध करायी जायेगी. तकनीकी शिक्षा आदि में शामिल होनेवाले विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. पीएचडी के लिए तीन वर्ष के लिए प्रति माह 15000 रुपये दिये जायेंगे.

कैसे करें पंजीकरण

आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. इसके लिए-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jhcmfellowship.nic.in पर जाए.

  • मुख्य मेन्यू में ‘छात्र के लिए पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें

  • इसके बाद नीचे एक छात्र पंजीकरण का फॉर्म दिखाई देगा.

  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए साइन अप बटन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं.

  • अब आपके स्क्रीन पर दिखेगा चयन करने का ऑप्सन. ऑन बोर्ड स्कीम नेम का चयन करना होता है जिसके लिए वह यूजी स्तर की छात्रवृत्ति या रिसर्च फैलोशिप आवेदन कर रहा है और फिर निर्देश पर जाएं खंड पर क्लिक करें.

  • चयन करने के बाद उम्मीदवारों को सीएम छात्रवृत्ति पोर्टल के लिए निर्देश दिया जाएगा. अब निर्देश पढ़ सकते हैं और Accept बटन पर क्लिक कर सकते हैं.

  • आखिरी में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर कर अंतिम रूप दे सकते हैं. और इस तरह आपका फॉर्म भरा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version