ट्विटर पर झारखंड सरकार : ब्रेन ट्यूमर पीड़ित के इलाज का सीएम हेमंत ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त बोकारो को ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित चास निवासी स्वास्तिक कुमार की सरकारी योजना के तहत मदद करने का निर्देश दिया है.

By Pritish Sahay | March 8, 2020 6:35 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त बोकारो को ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित चास निवासी स्वास्तिक कुमार की सरकारी योजना के तहत मदद करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बताया गया कि चास नगर निगम वार्ड 12 निवासी एक परिवार का 29 वर्षीय बेटा ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वे इलाज कराने में असमर्थ हैं. बेटे की जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाता यह परिवार दर-दर भटक रहा है. अब तक सहायता ना मिलने से माता-पिता अपने बेटे को तिल-तिल मरता देख रहे हैं.

मेरी दो साल की बेटी को बेचना चाहते हैं ससुराल वाले : टाटा डिमना मानगो की नेहा शर्मा ने मुख्यमंत्री से मदद की अपील की. उन्होंने लिखा है कि ससुराल वाले तीन साल से परेशान कर रहे हैं. उसकी दो साल की बेटी है. उस पर भी अत्याचार हो रहा है. ससुराल वाले उसकी बेटी को भी बेचना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर पुलिस को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.

वार्डों की स्थिति का मुआयना करें रांची नगर आयुक्त : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्यापति नगर वार्ड दो के नागरिकों को जलजमाव की समस्या से हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए रांची नगर निगम के आयुक्त को समस्या पर तत्काल संज्ञान लेकर समाधान करने का आदेश दिया है.सीएम ने आयुक्त को सभी वार्डों की स्थिति का मुआयना करने के साथ यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसी परेशानी और कहीं ना हो.

मुख्यमंत्री को ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि बारिश होते ही शहर में जलजमाव की समस्या देखने को मिलती है, जिससे उस स्थान पर रहनेवाले आम लोगों को परेशानी तो होती ही है, बीमारी का भी खतरा लगातार बना रहता है. विद्यापति नगर वार्ड दो में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे यहां रह रहे नागरिकों को आये दिन जूझना पड़ता है.

सात साल के बच्चे ने कहा-मैं जीना चाहता हूं हेमंत भैया : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिरदौश अंसारी को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से आग्रह किया है. मुख्यमंत्री को परवेज इमान ने ट्वीट कर बताया कि मैं जीना चाहता हूं हेमंत भैया. नाम फिरदौश अंसारी. पता बाबूडीह चंदनकियारी बोकारो स्टील सिटी.फिरदौश अंसारी सड़क दुर्घटना के कारण जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. अभी रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती है.

Next Article

Exit mobile version