14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत कर रहे हैं शिकायतों का निवारण : कोविड अस्पतालों की स्थिति सुधारने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी व्यस्तता के बावजूद ट्विटर, फेसबुक आदि सोशल मीडिया आदि माध्यम से की जा रही आमलोगों की शिकायतों और समस्याओं के निवारण की पहल कर रहे हैं

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी व्यस्तता के बावजूद ट्विटर, फेसबुक आदि सोशल मीडिया आदि माध्यम से की जा रही आमलोगों की शिकायतों और समस्याओं के निवारण की पहल कर रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पतालों की स्थिति सुधारने का निर्दश दिया है. ट्वीटर पर की गयी शिकायतों के जवाब में श्री सोरेन ने देवघर और धनबाद के उपायुक्तों को मामलों में संज्ञान लेते हुए स्थिति में सुधार कर रिपोर्ट देने को कहा. दोनों ही जिलों के कोविड अस्पतालों में अव्यवस्था से संबंधित शिकायतें मुख्यमंत्री को की गयी थी.

लॉन बॉल खिलाड़ी को भेजी मदद : अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली लॉन बॉल खिलाड़ी सरिता तक मदद पहुंचने लगी है. सरिता की दयनीय परिस्थितियों से संबंधित खबर मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार की देर रात रांची के उपायुक्त को उनकी मदद करने का निर्देश दिया था. रविवार को उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री को रिपोर्ट की गयी कि सरिता को योग्य योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया जा रहा है. साथ ही जिला खेल पदाधिकारी को मामले की जांच कर जल्द प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया है.

मालूम हो कि खराब आर्थिक दौर से गुजर रही सरिता को जीवन-यापन करने के लिए ईंटा-बालू ढोकर मजदूरी करनी पड़ रही है. शनिवार एक अगस्त को प्रभात खबर ने इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इधर, सीएम के आदेश के बाद रांची जिला प्रशासन भी हरकत में आयी. लॉन बॉल खिलाड़ी सरिता तिर्की के घर रविवार को रांची उपायुक्त के निर्देश के बाद वार्ड 53 की पार्षद निर्मला गाड़ी पहुंची दो बोरा चावल सहित अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाया. वहीं रांची जिले के मार्केटिंग ऑफिसर भी सरिता के घर गये थे.

असामान्य बच्चे के इलाज का निर्देश : मुख्यमंत्री ने पलामू जिले के नावाबाजार प्रखंड में कंडा गांव निवासी राधेश्याम मोची के पुत्र काे चिकित्सकीय मदद का निर्देश दिया है. बच्चे का सिर असामान्य रूप से बड़ा है. रुपये नहीं रहने के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा था.

सीएम ने की शाह के स्वास्थ्य लाभ की कामना : रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से चिंतित हैं. उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है. ट्वीट कर श्री सोरेन ने कहा है कि गृहमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है. परमात्मा से उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें