सीएम हेमंत सोरेन का विदेश मंत्री से अपील, कहा- श्रमिक के शव को दुबई से लाने में मिले मदद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से बोकारो निवासी मोहम्मद जाहिद अख्तर का पार्थिव शरीर दुबई से बोकारो लाने में मदद का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 6:20 PM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से बोकारो निवासी मोहम्मद जाहिद अख्तर का पार्थिव शरीर दुबई से बोकारो लाने में मदद का आग्रह किया है. लॉकडाउन के दौरान बोकारो के एक श्रमिक की दुबई में आकस्मिक मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री ने बोकारो के उपायुक्त को विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित करते हुए पीड़ित परिवार को जरूरी सहायता प्रदान करने का निर्देश भी दिया है.

क्या है मामला

बोकारो जिला अंतर्गत मखदुमपुर निवासी मोहम्मद जाहिद अख्तर की लॉकडाउन के दौरान दुबई में आकस्मिक निधन हो गया था. जानकारी मिलने पर मो अख्तर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मो अख्तर के शव को दुबई से बोकारो लाने की अपील की गयी.

Also Read: 6th जेपीएससी चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने की उठी मांग, तो झारखंड हाइकोर्ट ने कही यह बात मुख्यमंत्री का केंद्रीय विदेश मंत्री से अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से मिली. मुख्यमंत्री ने तत्काल विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मो अख्तर का पार्थिव शरीर दुबई से बोकारो लाने में सहयोग की अपील की. साथ ही बोकारो उपायुक्त को विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा मो अख्तर के परिजनों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश भी बोकारो उपायुक्त को दिया.

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से ईरान में फंसे झारखंड के कई श्रमिकों की सकुशल वापसी की अपील की थी. आपको बता दें कि ईरान के एक जजीरे में फंसे करीब 500 भारतीय फंसे थे. इसमें कई झारखंड के विभिन्न जिलों से भी थे. इनलोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय विदेश मंत्री समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से घर वापसी की अपील की थी.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version