Loading election data...

झारखंड के वृद्ध और अस्वस्थ कलाकारों को मिलेगा पेंशन, CM हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के श्रेष्ठ एवं बेहतरीन अस्वस्थ/ वृद्ध कलाकारों को पेंशन देने की मंजूरी दी है. एक वित्तीय वर्ष में 100 कलाकारों को पेंशन दिया जायेगा. इन कलाकारों को हर महीने 4000 रुपये पेंशन देने के प्रस्ताव को सीएम ने मंजूरी दी है. अब झारखंड कैबिनेट की स्वीकृति ली जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2021 6:17 PM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के श्रेष्ठ एवं बेहतरीन अस्वस्थ/ वृद्ध कलाकारों को पेंशन देने की मंजूरी दी है. एक वित्तीय वर्ष में 100 कलाकारों को पेंशन दिया जायेगा. इन कलाकारों को हर महीने 4000 रुपये पेंशन देने के प्रस्ताव को सीएम ने मंजूरी दी है. अब झारखंड कैबिनेट की स्वीकृति ली जायेगी.

सीएम श्री सोरेन ने राज्य के श्रेष्ठ एवं बेहतरीन अस्वस्थ / वृद्ध कलाकारों की पेंशन राशि 1000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ा कर 4000 रुपये किया जायेगा. सीएम ने कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. अब इसे झारखंड कैबिनेट की स्वीकृति के लिए रखा जायेगा.

झारखंड सरकार वैसे कलाकारों को पेंशन योजना का लाभ देगी, जिसकी प्रतिमाह 8000 रुपये से कम आय हो. ऐसे कलाकार इस पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पूर्व कलाकारों की मासिक आय की अधिकतम सीमा 4000 रुपये प्रति माह थी, जिसे बढ़ा कर 8000 रुपया किया गया है.

Also Read: Jharkhand Budget 2021 : झारखंड में एक मार्च को पेश हो सकता है बजट, बुधवार को लग सकती है मुहर

इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए वैसे श्रेष्ठ एवं बेहतरीन अस्वस्थ/ वृद्ध कलाकार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी मासिक आय 8000 रुपये से कम हो. इससे पूर्व मासिक आय की अधिकतम सीमा 4000 रुपये प्रति माह थी. इस तरह से झारखंड सरकार ने कलाकारों को पेंशन लेने संबंधी आवेदन देने में कुछ रियायत दी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version