तीन दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, निरीक्षण के दौरान बोले जनता के प्रति जवाबदेह बनें अधिकारी

तीन दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2020 8:02 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को नेतरहाट के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए. इस क्रम में वे आधे घंटे के लिए घाघरा प्रखंड में रुके. यहां उन्होंने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड और अंचल के अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह बनने की सीख दी. कहा कि जनता की समस्याओं और परेशानियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा : गुमला सुंदर जिला है. यहां की आबोहवा साफ है. यहां ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटक स्थल भरे पड़े हैं, जिनका विकास किया जायेगा. सीएम ने गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा को निर्देश दिया कि जिले के सभी पर्यटक स्थलों के विकास का प्राक्कलन बनाकर विभाग को भेजा जाये.

शाम 4:30 बजे नेतरहाट पहुंचे सीएम :

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा के दौरान गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे नेतरहाट पहुंचे. नेतरहाट जाने के क्रम में रास्ते में डीसी अबु इमरान, एसपी प्रशांत व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने सीएम को किताब व बुके भेंट कर स्वागत किया.

इससे पहले पर्यटन विभाग द्वारा संचालित अरुणोदय गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री को जिला पुलिस बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सीएम अरुणोदय में रात्रि विश्राम करेंगे. 20 नवंबर को वे मैंग्लोनिया प्वाइंट, अपर घघरी व नेतरहाट डैम का भ्रमण करेंगे, जबकि 21 नवंबर को नेतरहाट स्थित नासपाती बागान व कोयल व्यू प्वाइंट का दौरा करेंगे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version