Loading election data...

जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के निधन पर अंतिम दर्शन करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, परिवार को बंधाया ढाढ़स, कोरोना की दूसरी लहर को लेकर की ये अपील

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने आज रविवार को रांची के मेडिका अस्पताल पहुंच कर अंतिम दर्शन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें. आपके सहयोग से ही कोरोना महामारी के प्रति चल रही लड़ाई जीत सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2021 5:19 PM

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने आज रविवार को रांची के मेडिका अस्पताल पहुंच कर अंतिम दर्शन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें. आपके सहयोग से ही कोरोना महामारी के प्रति चल रही लड़ाई जीत सकते हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विष्णु प्रसाद भैया के साथ उनके राजनीतिक और पारिवारिक संबंध थे. अपने सार्वजनिक जीवन में जिनके साथ वे खड़ा रहे, पूरी निष्ठा के साथ उसका साथ निभाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के सुख दुख में वे हमेशा उनके साथ खड़ा रहते थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी. अस्पताल में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के अलावा दिवंगत विष्णु भैया की पत्नी चमेली देवी, समधी उमेश कुमार सिंह, पुत्रवधु अर्पिता भैया, पुत्री सुजाता सिंह और दामाद हरिओम सिंह समेत अन्य परिजन मौजूद थे.

Also Read: लातेहार जिले का स्थापना दिवस आज, अमर सेनानी नीलांबर-पीतांबर की धरती का रहा है गौरवशाली इतिहास, आज भी शान है पलामू किला

झारखंड के मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर झारखंड में भी दस्तक दे चुकी है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना को हल्के में नहीं लें. इस महामारी से बचाव को लेकर सतर्क रहें और पूरी सावधानी बरतें. टीकाकरण भी जरूर करवाएं. मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें. आपके सहयोग से ही कोरोना महामारी के प्रति चल रही लड़ाई जीत सकते हैं.

Also Read: झारखंड के सरकारी स्कूलों में किस क्लास तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं कल से हो रही हैं शुरू, जानिए किस कक्षा तक के छात्र बिना परीक्षा होंगे प्रमोट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version