Loading election data...

सीएम हेमंत सोरेन का भाजपा को दो टूक- मुझे परेशान कर सकते हैं, पर मेरी सरकार नहीं गिरा सकते

श्री हेमंत सोरेन ने कहा : डबल इंजन की सरकार ने राज्य को लूटा है. महाराष्ट्र, गुजरात और देश को चलानेवाले लोगों ने झारखंड भी चलाया है. महाराष्ट्र और गुजरात विकास में काफी आगे बढ़ गये, लेकिन झारखंड आज भी गरीब रह गया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2023 9:36 AM

‘खतियानी जोहार यात्रा’ के तहत मंगलवार को लातेहार के जिला खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा : राज्य की आनेवाली पीढ़ियों के लिए यह यात्रा की जा रही है. राज्य का निर्माण तो हो गया, लेकिन आज भी यहां के आदिवासियों-मूलवासियों को उनका हक नहीं मिला है. देश में झारखंड ही एक ऐसा राज्य है, जहां आदिवासी-मूलवासी अपने हक-अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं. राज्य को बाहरी लोगों ने चरागाह बना लिया है.

श्री सोरेन ने कहा : डबल इंजन की सरकार ने राज्य को लूटा है. महाराष्ट्र, गुजरात और देश को चलानेवाले लोगों ने झारखंड भी चलाया है. महाराष्ट्र और गुजरात विकास में काफी आगे बढ़ गये, लेकिन झारखंड आज भी गरीब रह गया है. उन्होंने कहा कि पहली बार जनता के सहयोग से राज्य में मजबूत सरकार बनी है, जिसे लगातार अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री झारखंड में आते हैं, तो कहते कि राज्य की सरकार गिरा दो. वे यह नहीं जानते कि राज्य सरकार इतनी मजबूत है कि उसे परेशान किया जा सकता है, लेकिन उसे गिराया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में कई नयी योजनाएं लागू कर लोगों को उनका अधिकार दिलाया जा रहा है. राज्य सरकार लोगों के विकास को लेकर नियोजन नीति बनाती है, तो राज्यपाल उसे असंवैधानिक बताकर लौटा देते हैं.

हम अपने राज्य के विकास के लिए कानून बनाते हैं, तो दूसरे राज्य के लोगों के पेट में दर्द होता है. केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों को बेचने में लगी है, ऐसे में युवकों को रोजगार कहां से मिलेगा? उन्होंने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में बाहरियों से सावधान रहने की जरूरत है.

पांच साल तक छत्तीसगढ़ के व्यक्ति ने शासन किया

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. इसलिए राज्य सरकार को विकास कार्य करने से रोकने की कोशिश कर रही है. भाजपा राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं देखना चाहती है. राज्य अलग होने के बाद आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये गये. उसके बाद भाजपा ने अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनाया, जिसे भी तीन साल में गिरा दिया गया. उन्होंने कहा कि पांच साल तक छत्तीसगढ़ के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री बन कर राज्य में शासन किया.

Next Article

Exit mobile version