झारखंड में 17 नवंबर पर टिकी सबकी निगाहें, CM हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए 17 नवंबर (गुरुवार) को ऑफिस बुलाया है. इसको लेकर राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. सभी की निगाहें गुरुवार की परिस्थितियों पर रहेगी. वहीं, यूपीए विधायकों को भी सुबह से ही सीएम आवास बुलाया गया है.

By Samir Ranjan | November 16, 2022 10:07 PM
an image

Jharkhand News: साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) में गुरुवार (17 नवंबर, 2022) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेशी है. ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए ऑफिस आने को कहा है. इससे पहले ईडी के समक्ष तीन नवंबर को पेश होने को लेकर मुख्यमंत्री को समन भेजा गया था, लेकिन अपनी व्यस्त कार्यक्रम और विधि विशेषज्ञों से परामर्श लेने का हवाला देकर तीन सप्ताह का समय मांगा था. इसके बाद नौ नवंबर को ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर 17 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया. इस पर मुख्यमंत्री की ओर से 16 नवंबर को पेश होने की अनुमति मांगी गयी, जिसे ईडी ने नामंजूर करते हुए 17 नवंबर को पेश होने को कहा.

गुरुवार को एक बार फिर जुटेंगे यूपीए विधायक

अब 17 नवंबर को मुख्यमंत्री के ईडी ऑफिस आने को लेकर सबकी निगाहें टिकी है. वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए बुधवार (16 नवंबर, 2022) को सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए गुरुवार की सुबह एक बार फिर यूपीए विधायकों को जुटने को कहा गया है. गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस जाना है. हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि सीएम ईडी ऑफिस जाएंगे या नहीं. इसके बावजूद सबकी निगाहें गुुरुवार की हलचल पर काफी बढ़ गयी है.

Also Read: CM हेमंत सोरेन के आवास में UPA विधायकों ने वर्तमान राजनीतिक हालात पर की चर्चा, गुरुवार को फिर होगा जुटान

रांची में JMM कार्यकर्ताओं का जुटान

इधर, ईडी प्रकरण को लेकर 16 नवंबर से राज्य के विभिन्न जिलों से JMM कार्यकर्ता रांची पहुंच रहे हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में 17 नवंबर को अन्य कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. यहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ईडी का विरोध करते हुए कहा कि एक साजिश के तहत यह कार्रवाई हो रही है. विपक्ष के इन साजिश को JMM कार्यकर्ता कभी पूरा होने नहीं देंगे.

Exit mobile version