सीएम हेमंत सोरेन को डॉ रामेश्वर उरांव और जेपीएससी सदस्य डॉ जमाल अहमद समेत इन अफसरों ने दी बधाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को लोहरदगा से नवनिर्वाचित विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, जेपीएससी के सदस्य डॉ जमाल अहमद, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी और एडीजी सुमन गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को लोहरदगा से नवनिर्वाचित विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने मुलाकात की. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ जमाल अहमद ने भी मुलाकात की. इस शिष्टाचार भेंट में डॉ अहमद ने मुख्यमंत्री को भारतीय मुसलमानों में जात-पात और आरक्षण नामक पुस्तक भेंट की. इसके साथ ही सरकार गठन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
सीएम से मुलाकात कर इन्होंने भी दी बधाई
राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी और एडीजी सुमन गुप्ता ने सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने दोनों को बधाई भी दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कई अफसरों ने भी मुलाकात की. सीएम से उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा, डीजी वायरलेस प्रशांत सिंह, आईजी दक्षिणी छोटानागपुर अखिलेश झा, डीआइजी एसीबी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, डीआईजी हजारीबाग सुनील भास्कर, डीआईजी बोकारो सुरेंद्र झा और पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह ने भी शिष्टाचार मुलाकात की.
Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश, राजस्व वसूली में लाएं तेजी, तैयार करें एक्शन प्लान
Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव में 14 सीटों पर हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, बनायी कमेटी