Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी पहुंचकर पूर्व डीएसपी बर्नाड किचिंगिया के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री ने इनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की. मौके पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत बर्नाड किचिंगिया के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी. सीएम ने कहा कि बर्नाड किचिंगिया झारखंडवासियों के हक-अधिकार की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत रहे.
झारखंड के प्रति सेवाभाव रखने वाले थे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बर्नाड किचिंगिया सरकारी कर्मी होने के साथ-साथ राज्य के प्रति समर्पित भाव रखने वाले व्यक्ति थे. ये झारखंड के कोने-कोने में बसने वाले जनमानस की भावनाओं को समझते थे. वे इस राज्य की बड़ी डिक्शनरी थे. झारखंडवासियों के हक-अधिकार की रक्षा के लिए वे हमेशा संघर्षरत रहे.
Also Read: कोल कंपनियों के पास 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया पर क्या बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, लगाया ये आरोप
हर वर्ग-समुदाय के उत्थान के लिए थे प्रतिबद्ध
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बर्नाड किचिंगिया ने हर वर्ग-समुदाय के उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है. वे आने वाली पीढ़ी के प्रेरणास्रोत तथा मार्गदर्शक हैं. इनका निधन राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे मेरे अभिभावक रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वे स्वयं तथा अपने परिजनों की ओर से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन करते हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra