रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम ने अफसरों से कहा कि प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत शत प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि जल्द से जल्द दी जाए. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत लाभुकों को मदद और उनकी मॉनिटरिंग भी करें. जिन आवेदनकर्ताओं को सीएमईजीपी योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें जल्द से जल्द इस योजना से जोड़ें.
मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 104 करोड़ रुपये वितरित
कल्याण विभाग की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 146 करोड़ रुपए में से लाभुकों के बीच 104 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं.
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की समस्या की मिली है जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से जुड़ी कुछ समस्याओं की जानकारी मुझे मिली है. सुनिश्चित करें कि बच्चों को कोई भी समस्या नहीं हो. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत लाभुकों को मदद और उनकी मॉनिटरिंग करने का भी काम करें.
Also Read: झारखंड: अवैध खनन के खिलाफ टास्क फोर्स की कार्रवाई, छापेमारी में चार क्रशर ध्वस्त, केस दर्ज
सीएमईजीपी योजना का लाभ जल्द से जल्द दें
सीएम हेमंत सोरेन ने कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां आवेदनकर्ताओं को सीएमईजीपी योजना अंतर्गत लाभ नहीं मिला है, वहां उन्हें योजना से शीघ्र जोड़ना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को उसका लाभ मिल सके.
Also Read: झारखंड: चाकू की नोंक पर नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कारावास की सजा, 25 हजार रुपये जुर्माना